दिनेश प्रताप सिंह ने किया दावा, 24 घंटे के अंदर खाद व पानी किसानों को मिला
प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ने नायक फ़िल्म की तर्ज़ पर किसानों की समस्या के लिए अधिकारियों को बुलाकर रायबरेली में बैठक की और आज उनमें से किसानों की कई ज़रुरत पूरी हो गयीं। दिनेश प्रताप सिंह की मानें तो कल तक कई केंद्रों पर खाद नहीं थी और डीह रजबहा में पानी कम था।