रायबरेली में किसान कल्याण एसोसिएशन ने डीएम कार्यालय के सामने शुरू किया आमरण अनशन

किसान कल्याण एशोसिएशन (अराजनैतिक) के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ पीड़ित महिलाओं ने विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी (डीएम) कार्यालय के बाहर सुबह से देर रात तक धरना दिया। संगठन के जिला अध्यक्ष सदाशिव पांडे ने बताया कि तमाम किसान और ग्रामीणों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए वे सुबह से धरने पर बैठे हुए हैं।

Raebareli: रायबरेली में किसान कल्याण एसोसिएशन के नेतृत्व में पीड़ित महिलाओं ने देर रात रायबरेली डीएम कार्यालय के बाहर आमरण अनशन शुरू कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार किसान कल्याण एशोसिएशन (अराजनैतिक) के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ पीड़ित महिलाओं ने विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी (डीएम) कार्यालय के बाहर सुबह से देर रात तक धरना दिया। संगठन के जिला अध्यक्ष सदाशिव पांडे ने बताया कि तमाम किसान और ग्रामीणों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए वे सुबह से धरने पर बैठे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि अभी थोड़ी देर पहले सीओ और सिटी मजिस्ट्रेट ने आकर समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन दिया है, लेकिन यह आश्वासन खोखला साबित होता रहा है। सदाशिव पांडे ने जोर देकर कहा कि पिछले 5 वर्षों से इन्हीं समस्याओं को लेकर कई बार धरना दिया जा चुका है, लेकिन हर बार केवल झूठे वादे ही मिले हैं और कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसी कारण आज रात से आमरण अनशन शुरू कर दिया गया है, जो तब तक जारी रहेगा जब तक समस्याओं का पूर्ण समाधान न हो जाए।

धरने में शामिल एक पीड़िता साधना ने अपनी व्यथा सुनाते हुए बताया कि उनकी समस्या भी पिछले 5 वर्षों से जूझ रही है। सलोन तहसील के एसडीएम कार्यालय में लगातार शिकायतें की गईं, लेकिन हर आने वाले एसडीएम ने केवल आश्वासन ही दिया और कोई कार्रवाई नहीं की। साधना ने कहा कि उनके खेत तक जाने वाली चक मार्ग पर गांव के ही कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है। इसकी शिकायत कई बार सालवन एसडीएम कार्यालय में दर्ज कराई गई, लेकिन अब तक कोई राहत नहीं मिली। इसी कारण मजबूरन उन्हें धरने पर बैठना पड़ा है। साधना ने अपील की कि प्रशासन उनकी समस्या का शीघ्र समाधान करे, अन्यथा आंदोलन और तेज होगा।

 

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 20 September 2025, 2:29 AM IST