रायबरेली में पूर्व कर्मचारियों ने दी 15 अगस्त पर धरने की चेतावनी, जानें पूरी खबर

पेंशनर भवन रायबरेली में सेवानिवृत्ति कर्मचारियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में नगर पालिका के 8 विभागों के 350 सेवानिवृत कर्मचारियों के डीए भुगतान का मुद्दा रहा शामिल। पढिये पूरी रिपोर्ट

रायबरेली:  पेंशनर भवन रायबरेली में सेवानिवृत्ति कर्मचारियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में नगर पालिका के 8 विभागों के 350 सेवानिवृत कर्मचारियों के डीए भुगतान का मुद्दा रहा शामिल। साल 2017 से अभी तक एरियर का भुगतान पेंडिंग है। पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया है। इस दौरान कहा गया कि नगर पालिका की तरफ से बार-बार केवल आश्वासन दिया जाता है।

नगर पालिका के समक्ष धरने की बात

जानकारी  के अनुसार मामले को जल्द निवारण न करने पर नगर पालिका के समक्ष धरने की बात कही गई है। यह बैठक जिलाध्यक्ष रविंद्र कुमार श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष सेवानिवृत कर्मचारी पेंशनर्स एसोशिएशन की अध्यक्षता में हुई । रविन्द्र कुमार श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष ने बताया कि नगर पालिका परिषद रायबरेली में कार्यरत सेवानिवृत्त कर्मचारी जिसमें जलकल स्वास्थ्य लेखा, टैक्स प्रकाश, राजस्व आदि से सम्बन्धित सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सांतवे वेतनमान एवं 2017 से डी०ए०एरियर तथा समय से पेंशन का भुगतान न होने से आपके विभाग का सेवानिवृत्त कर्मचारी अत्यन्त ही दुखी एवं आकोशित है।

शिव मंदिर इटहिया मेले में मौत के कुएं में बड़ा हादसा, स्टंट करते समय बाइक सवार गिरा, घंटों बेकाबू घूमती रही बाइक, मचा हड़कंप

15 दिन के अन्दर निस्तारण नहीं...

नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों ने जिसमें उमाशंकर त्रिपाठी, शैलेन्द्र त्रिपाठी, उदयभान, सतीश कुमार शिवशंकर पाल, राकेश शर्मा, राजेन्द्रजायसवाल, शिवशरण एवं किशोर कुमार आदि ने पेंशनर्स भवन की बैठक के क्रम में अवगत कराया है। सफाई कर्मचारी मजदूर संघ के अध्यक्ष दिनेश बाल्मीकि ने समस्त कर्मचारियों को आश्वस्त करते हुए कहा है कि इसका निस्तारण तत्काल कराया जाएगा। यदि 15 दिन के अन्दर निस्तारण नहीं हुआ तो नगर पालिका परिषद के प्रांगण में सेवारत एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों का विशाल धरना आयोजित होगा क्योंकि सेवारत कर्मचारी भी अपने दायित्वों का कुशल निर्वहन करने के बाद भी उनके देयों का भुगतान समय से नही किया जा रहा है।

15 अगस्त तक कर्मचारियों की समस्या

क्योकि जनसूचना प्रपत्र अवलोकन करने के बाद ज्ञात हुआ कि 04 जनवरी 2024 को जिस बिन्दु पर आख्या मांगी गयी थी और जो प्रति उत्तर प्राप्त हुआ था वहीं 07 जुलाई 2025 को पुनः जनसूचना के माध्यम से वहीं आख्या प्राप्त हुयी। जो अत्यन्त ही खेद एवं चिन्ताजनक बिन्दु है। पूर्व कर्मचारियों ने मांग की है कि 15 अगस्त तक कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण करें अन्यथा आन्दोलन करने को कर्मचारी बाध्य होंगे।

आरिस हत्याकांड को लेकर गुलाबी गैंग और सपा महिला सभा का कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

 

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 29 July 2025, 8:28 PM IST