हिंदी
फतेहपुर जिले में 12वीं के छात्र आरिस की हत्या के मामले ने अब सामाजिक संगठनों को भी आंदोलित कर दिया है। मंगलवार को गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक और समाजवादी पार्टी महिला सभा की दर्जनों महिलाओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में 12वीं के छात्र आरिस की हत्या के मामले ने अब सामाजिक संगठनों को भी आंदोलित कर दिया है। मंगलवार को गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक और समाजवादी पार्टी महिला सभा की दर्जनों महिलाओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। महिलाएं छात्र के हत्यारों को कड़ी सजा दिलाने, स्कूल प्रबंधन की जवाबदेही तय करने और जनपद में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए ठोस इंतजाम करने की मांग पर अड़ी रहीं।
सुरक्षा व्यवस्था की जांच की मांग
जानकारी के मुताबिक, प्रदर्शन का नेतृत्व गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल और सपा महिला सभा की जिला अध्यक्ष संगीता राज पासी ने किया। ज्ञापन में पीड़ित परिवार को न्याय, दोषियों पर कठोर कार्यवाही और स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था की जांच की मांग की गई।
स्कूटी सवार तीन युवकों ने डंडों से हमला
गौरतलब है कि डाक बंगला के पास रहने वाले रुआब के पुत्र आरिस (16) पर 23 जुलाई को स्कूल से छुट्टी के बाद स्कूटी सवार तीन युवकों ने डंडों से हमला कर दिया था। स्कूल से महज 50 मीटर की दूरी पर हुई इस घटना में गंभीर रूप से घायल आरिस को लखनऊ के केजीएमयू रेफर किया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। हमलावरों में एक 19 वर्षीय युवक और दो नाबालिग शामिल हैं।
सुनिश्चित करने के लिए पुलिस बल की तैनाती..
आरिस अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और 12वीं का छात्र था। पिता मिस्त्री का काम करते हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति भी कमजोर है। इस दर्दनाक घटना के बाद समाज में रोष है। गुलाबी गैंग की हेमलता पटेल ने मांग की कि विद्यालयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस बल की तैनाती हो और एंटी रोमियो अभियान को केवल दिखावा न बनाया जाए, बल्कि प्रभावी रूप से लागू किया जाए।
हत्यारों को फांसी देने की मांग...
सपा महिला सभा अध्यक्ष संगीता राज पासी ने कहा कि “आज पूरा देश नागपंचमी का पर्व मना रहा है, लेकिन हम महिलाएं त्योहार छोड़कर कलेक्ट्रेट आई हैं क्योंकि बच्चों की सुरक्षा पहले है।”प्रदर्शन में नीतू साहू, सरिता प्रजापति, निकिता पाल, मीना देवी, शबनम शेख, नगमा बानो, जमीला बानो, आलिया, नरगिस, गीता देवी, राजरानी, कमला, विमला, प्रीती देवी, वंदना समेत सैकड़ों महिलाएं मौजूद रहीं। सभी ने एक सुर में छात्र आरिस के हत्यारों को फांसी देने की मांग उठाई।