दिनेश प्रताप सिंह ने किया दावा, 24 घंटे के अंदर खाद व पानी किसानों को मिला

प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ने नायक फ़िल्म की तर्ज़ पर किसानों की समस्या के लिए अधिकारियों को बुलाकर रायबरेली में बैठक की और आज उनमें से किसानों की कई ज़रुरत पूरी हो गयीं। दिनेश प्रताप सिंह की मानें तो कल तक कई केंद्रों पर खाद नहीं थी और डीह रजबहा में पानी कम था।

Raebareli: प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ने नायक फ़िल्म की तर्ज़ पर किसानों की समस्या के लिए अधिकारियों को बुलाकर रायबरेली में बैठक की और आज उनमें से किसानों की कई ज़रुरत पूरी हो गयीं। दिनेश प्रताप सिंह की मानें तो कल तक कई केंद्रों पर खाद नहीं थी और डीह रजबहा में पानी कम था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, दिनेश प्रताप सिंह का दावा है कि आज 24 घंटे के अंदर खाद पहुँच चुकी है और नहर में जितनी ज़रुरत उतना पानी छोड़ा जा रहा है। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार ने अपने आवास पर कारगिल विजय दिवस की शुभकामनायें देते हुए आज जानकारी दी कि किसानों से जुड़े कई मुद्दे उनके सामने थे। इसी को लेकर उन्होंने रायबरेली के सरकारी गेस्ट हाउज़ में उन्नाव, प्रतापगढ़ और रायबरेली के ऐसे अधिकारियों को बुलाया था जिनके विभाग सीधे तौर पर किसानों से जुड़े हैं। इनमें क़ृषि, विद्युत और सिंचाई विभाग प्रमुख हैं जिनके अधिकारियों को मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने फील्ड में बने रहने की हिदायत के साथ धैर्यपूर्वक सुना और उसे शासन तक पहुँचाया।

हम बता दें कि मंत्री दिनेश प्रताप सिंह इन दिनों जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर न केवल अपने आवास पंचवटी पर जनता दरबार लगा रहे हैं बल्कि सोशल मीडिया पर भी सीधे जनता से अपनी परेशानी बताने का कार्यक्रम भी शुरू किया है।

दिनेश प्रताप सिंह ने बिहार चुनाव में कांग्रेस पार्टी द्वारा लगाए जा रहे चुनाव आयोग के ऊपर आरोप पर भी कहा कि की आदत है कि वह इस प्रकार से आरोप लगाकर भाग लेती है। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी के बयान गैर जिम्मेदार वाले होते हैं।

TV Serial: कसौटी ज़िंदगी की’ में प्रेरणा का दुख देख रो पड़ीं एक बुजुर्ग महिला, श्वेता तिवारी ने शेयर किया भावुक किस्सा

उन्होंने रायबरेली टांडा सड़क मार्ग के बारे में बताया कि इस रोड का डीपीआर भाजपा सरकार ने पहले ही कर दिया था और इस मार्ग के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बजट भी पास कर दिया था लेकिन राहुल गांधी के यहां के स्थानीय प्रतिनिधियों द्वारा इसका श्रेय लेना एक हास्यास्पद है।

Tech News: अब AI करेगा आपके सारे काम, आप करेंगे आराम! OpenAI ने लॉन्च कर दिया Chatgpt Agent

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 26 July 2025, 3:49 PM IST

Advertisement
Advertisement