Maharajganj News: त्योहारों की तैयारी को लेकर पीस कमेटी की बैठक; नशे और अराजकता पर सख्त चेतावनी
शनिवार को आगामी त्योहारों के मद्देनजर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सिद्धार्थ ने विभिन्न समुदायों के लोगों से शांतिपूर्ण और सकुशल तरीके से त्योहार मनाने की अपील की। बैठक में जनप्रतिनिधि, हिंदू और मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु, मूर्ति स्थापना समितियों के सदस्य और क्षेत्र के संभ्रांत लोग शामिल हुए।