Haldwani News: हैलीपैड और ट्रेंचिंग ग्राउंड का निरीक्षण, आयुक्त ने सुधार के लिए दिये कड़े निर्देश दिए

आयुक्त दीपक रावत ने हल्द्वानी के गौलापार स्थित हैलीपैड और ट्रेंचिंग ग्राउंड का निरीक्षण कर सुरक्षा, सफाई और पर्यावरणीय व्यवस्था सुदृढ़ करने के कड़े निर्देश दिए। पक्षियों की आवाजाही और कचरे के निस्तारण पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।

Haldwani: हल्द्वानी आयुक्त और सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने सोमवार को गौलापार स्थित हैलीपैड और ट्रेंचिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को सुरक्षा, सफाई और पर्यावरणीय व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान हैलीपैड संचालन से जुड़े लोगों ने बताया कि आसपास पक्षियों की आवाजाही अधिक है, जिससे उड़ान संचालन में जोखिम बन सकता है। विद्युत लाइनों के पास पेड़ों की शाखाएँ ढकी होने के कारण फ्लाइंग हैज़र्ड की स्थिति उत्पन्न हो रही है।

Nainital: ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने पर पुलिस सख्त, 38 वाहनों पर एक्शन

आयुक्त ने अधीक्षण अभियंता यूपीसीएल को निर्देश दिए कि 24 घंटे के भीतर पेड़ों की कटाई-छंटाई कर दी जाए। उन्होंने हैलीपैड परिसर में अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों के लिए उचित बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करने और आसपास कचरा फेंकने पर रोक लगाने के लिए नगर निगम को सक्रिय करने को कहा। इसके साथ ही हल्द्वानी रेलवे लाइन और राजपुरा क्षेत्र में भी निरीक्षण किया गया।

उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी की जाए, लोगों को जागरूक किया जाए और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाए।

Nainital: ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने पर पुलिस सख्त, 38 वाहनों पर एक्शन

ट्रेंचिंग ग्राउंड गौलापार में आयुक्त ने बताया कि लेगसी वेस्ट निस्तारण के लिए लगभग छह करोड़ रुपये का टेंडर किया गया है, लेकिन निर्धारित दो मशीनों में से केवल एक ही कार्यरत है। उन्होंने नगर निगम को एक सप्ताह के भीतर दूसरी मशीन लगवाने और नियमित सेग्रीगेशन व निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Chamoli: बद्रीनाथ धाम पहुंचे सुपरस्टार Rajinikant, भगवान बदरी विशाल के किए दर्शन

इसके अलावा शहर में मृत जानवरों को खुले में फेंकने के बजाय निर्धारित खड्डों में दफनाने और पक्षियों की आवाजाही नियंत्रित करने के लिए ठोस योजना बनाने को कहा गया।निरीक्षण में उपजिलाधिकारी, सीओ, तहसीलदार और हैलीपैड संचालन टीम के अधिकारी भी मौजूद रहे।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 6 October 2025, 8:15 PM IST