Nainital: ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने पर पुलिस सख्त, 38 वाहनों पर एक्शन

नैनीताल पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर वाहन चालकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने लापरवाह वाहन चालकों के विरुद्ध जुर्माना भी लगाया।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 6 October 2025, 7:16 PM IST
google-preferred

Nainital: यातायात नियमों के उल्लंघन पर नैनीताल पुलिस सख्त मूड में है। एसएसपी नैनीताल के सख्त निर्देश पर हल्द्वानी में नो पार्किंग में खड़े 38 वाहनों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।

नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जनपद में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में हल्द्वानी क्षेत्र में लगातार नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा कर राहगीरों व यातायात को बाधित करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने शराब के नशे में वाहन चलाने पर 3 चालकों को गिरफ्तार किया वहीं 10 वाहन को सीज किया। इसके साथ ही जनपद में 261 लापरवाह वाहन चालकों के विरुद्ध ₹82,500 का जुर्माना लगाया गया।

निर्देशों के अनुपालन में चौकी प्रभारी मंगलपड़ाव श्री गौरव जोशी एवं उनकी पुलिस टीम द्वारा सदर बाजार, मंगलपड़ाव आदि क्षेत्रों में अभियान चलाकर गलत तरीके से पार्क व नो पार्किंग में पार्क किए 38 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। इसके अतिरिक्त जनपद में शराब के नशे में वाहन चलाने वाले 03 चालकों को गिरफ्तार कर उनके वाहन सीज किए गए।

नैनीताल में नशे के खिलाफ अभियान, युवाओं को नशीली दवाओं से बचने का दिया ये मूल मंत्र

पुलिस ने बताया कि कुल 261 लापरवाह वाहन चालकों के विरुद्ध यातायात नियमों के उल्लंघन पर ₹82,500 का जुर्माना वसूला गया, साथ ही 10 वाहन सीज एवं 03 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किए गए।

पुलिस की जनता से अपील

नैनीताल पुलिस ने आमजन से अपील की है कि कृपया अपने वाहन नो पार्किंग जोन या सड़क किनारे अवैध स्थानों पर न खड़े करें। इससे न केवल यातायात बाधित होता है, बल्कि आपातकालीन सेवाओं जैसे एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड को भी दिक्कत होती है।

नैनीताल की आस्था को मिला राष्ट्रीय सम्मान, मां पाषाण देवी मंदिर की दिव्यता चमकेगी डाक टिकट और पोस्टकार्ड पर

पुलिस ने कहा कि वाहन हमेशा निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा करें। ट्रैफिक नियमों का पालन करें और दूसरों को भी प्रेरित करें। यातायात व्यवस्था सुचारु रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।

पुलिस ने साफ चेतावनी दी है कि सड़क किनारे अवैध पार्किंग और नियम उल्लंघन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। साथ ही जनता से अपील की गई है कि वाहन हमेशा निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़े करें, ताकि आपातकालीन सेवाओं को बाधा न पहुंचे।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 6 October 2025, 7:16 PM IST

Advertisement
Advertisement