

नैनीताल के रामनगर में रविवार को गौवंश पर हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना की सूचना के बाद हिंदूवादी संगठनों में रोष व्याप्त है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
रामनगर में गौवंश पर हमला
Nainital: रामनगर के ग्राम मालधन चौड क्षेत्र में गौ वंश पर हमले करने के मामले में पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। मामले को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने नाराजगी जतायी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह रामनगर के ग्राम मालधन चौड क्षेत्र में एक गाय की पूंछ काटने की खबर सामने आयी। घटना के बाद हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने कड़ी नाराजगी जताते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। वहीं घटना को लेकर विभिन्न संगठनों के लोगों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आरोपियों पर बड़ी कार्रवाई की मांग की।
ग्राम तुमडिया डाम खत्ता निवासी मोहम्मद फरीद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रविवार सुबह उसकी गाय चारा चरने के लिए घर से कुछ दूरी पर गई थी। गाय के मालिक ने आरोप लगाया कि उसकी गाय गांव में रहने वाले मोहम्मद शफी के घर के समीप स्थित एक खेत में चली गई थी जहां पर मोहम्मद शफी के पुत्र अशरफ अली एवं करामत अली ने उसकी गायक को दौड़ा कर पीटा और उस पर हमला किया। जब वे उसकी गाय को लेकर आये तो उनके हाथ में पाटल था।
मामले की जानकारी देते सीओ सुमित पांडे
उसने यह भी आरोप लगाया कि उक्त दोनों के द्वारा उससे कहा गया कि अभी तो तेरी गाय की पूंछ काटी है। धमकी देते हुए कहने लगे कि यदि हमारी पुलिस में शिकायत की तो अच्छा नहीं होगा मामले की गंभीरता को लेकर प्रशासन भी सतर्क हो गया।
मामले में भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष मदन जोशी ने घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि आज कुछ लोगों द्वारा रामनगर का शांतिपूर्ण माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए तथा उन्होंने मुख्यमंत्री से इस प्रकार के कृत्य करने वाले लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाने की भी मांग की है तो वहीं घटना को लेकर हिंदूवादी संगठनों से जुड़े कई लोगों ने इस मामले को गंभीर बताते हुए प्रशासन से इस पर रोक लगाने की मांग की है
वही मामले में सीओ सुमित पांडे ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
रामनगर में हाथी का अजब कारनामा, मंदिर की सीढ़ियों पर चढ़कर मचाया तहलका, देखें वीडियो
उन्होंने बताया कि मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की आगे की कार्रवाई में जुट गई है।