रामनगर में हाथी का अजब कारनामा, मंदिर की सीढ़ियों पर चढ़कर मचाया तहलका, देखें वीडियो

रामनगर के गर्जिया मंदिर की सीढ़ियों पर जंगली हाथी ने चढ़ाई कर दो घंटे तक उत्पात मचाया। जिसके बाद वन विभाग ने सतर्कता बढ़ाई। इस उत्पात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जंगल और मानव सीमा के टकराव की चिंता बढ़ी है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 4 October 2025, 3:40 PM IST
google-preferred

Ramnagar: नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र में गर्जिया देवी मंदिर पर बीती देर रात एक अनोखी घटना सामने आई। जंगल से भटक कर आए एक जंगली हाथी ने मंदिर की लगभग 40 सीढ़ियां चढ़कर मंदिर परिसर तक पहुंचा और वहां करीब दो घंटे तक उत्पात मचाता रहा।

हाथी की चढ़ाई और मंदिर परिसर में उत्पात

मंदिर के पुजारी के अनुसार, लगभग रात 1 बजे हाथी मंदिर की ओर बढ़ा। शुरुआत में स्थानीय लोगों को लगा कि कोई बड़ा जानवर पुल के पास घूम रहा है, लेकिन कुछ देर बाद हाथी सीढ़ियों पर चढ़ता नजर आया। हाथी ने मंदिर परिसर में रखे फूल, प्रसाद और अन्य सामग्री को तोड़-फोड़ दिया। साथ ही मंदिर के आसपास बनी अस्थायी दुकानों को भी नुकसान पहुंचाया।

रामनगर में गरमाया जमीन विवाद, सभासद और वन विभाग पर लगे गंभीर आरोप; जानें पूरा मामला

सीसीटीवी में कैद पूरी घटना

यह पूरा घटनाक्रम मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हाथी कैसे धीरे-धीरे सीढ़ियां चढ़कर मंदिर परिसर तक पहुंचता है और फिर कुछ देर बाद वापस नीचे उतर जाता है।

वन विभाग की कार्रवाई और स्थानीय सतर्कता

हाथी द्वारा उत्पात मचाने के बाद पुजारी ने तुरंत वन विभाग को सूचित किया। सूचना मिलते ही कॉर्बेट टाइगर रिजर्व और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई। वन विभाग के अधिकारी बताते हैं कि हाल के दिनों में गर्जिया मंदिर के आसपास हाथियों की आवाजाही बढ़ी है क्योंकि यह क्षेत्र कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बफर जोन से सटा हुआ है।

वन विभाग ने स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे रात के समय मंदिर क्षेत्र में आवाजाही से बचें और जंगली जानवरों के प्रति सतर्क रहें।

जंगल और आबादी के बीच बढ़ती दूरी की चिंता

वन्यजीव विशेषज्ञ इस घटना को जंगल और मानव बस्तियों के बीच बढ़ते टकराव का संकेत मान रहे हैं। वे कहते हैं कि मानवीय गतिविधियों के बढ़ने के कारण हाथी जैसे जंगली जानवर अपने पारंपरिक रास्ते छोड़ कर आबादी के करीब आने लगे हैं।

Nainital: रामनगर में वाहन की टक्कर से घायल हुई जंगल कैट की मौत, वन्य जोवों के ऊपर मंडराया खतरा

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

हाथी के इस असामान्य व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस घटना को मां गर्जिया का चमत्कार बता रहे हैं, जबकि कुछ विशेषज्ञ इसे जंगलों में हो रहे अतिक्रमण की चेतावनी मानते हैं। यह घटना जंगल और मानव के बीच सीमाओं के धुंधले होने की गंभीर समस्या की ओर इशारा करती है, जहां वन्यजीवों के प्राकृतिक आवासों पर लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 4 October 2025, 3:40 PM IST