

रामनगर के कॉर्बेट नेशनल पार्क से लगे हुए क्षेत्र में एक दुर्लभ प्रजाति कैट की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इस घटना से कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के आस-पास वन्यजीवों के लिए गंभीर खतरा बनता जा रहा है।
दुर्घटना में घायल जंगल कैट
Nainital: रामनगर के कॉर्बेट नेशनल पार्क से लगे हुए क्षेत्र में एक जंगल कैट घायल अवस्था में देखी गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची और घायल बाघिन को उपचार के लिए पशु चिकित्सालय ले गई लेकिन दुर्भाग्यवश कुछ देर बाद ही इस जंगली प्रजाति की मौत हो गई।
आपको बता दें कि जंगल कैट उन संकटग्रस्त वन्यजीव प्रजातियों में शामिल है, जिन्हें वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत अनुसूची-1 में रखा गया है। ऐसे में इसकी मौत ने वन्यजीव संरक्षण पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
जानकारी के अनुसार यह घटना NH-309 के पास की है जहाँ जंगल कैट घायल अवस्था में पाई गई। आशंका जताई जा रही है कि सड़क से गुजर रहे किसी वाहन ने इसे टक्कर मारी होगी जिससे यह गंभीर रूप से घायल हो गई।
Politics News: रामनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन , जानें पूरी खबर
वन विभाग ने एनटीसीए (नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी) के तय प्रोटोकॉल के अनुसार मृत वन्यजीव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर गंभीर चोटों की पुष्टि हुई है। इससे यह स्पष्ट होता है कि यह प्रजाति सड़क दुर्घटना का शिकार बनी।
विशेषज्ञों के अनुसार जंगल कैट एक बेहद दुर्लभ और संकटग्रस्त प्रजाति है जो मुख्य रूप से घास के मैदानों और जंगलों में पाई जाती है। कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के आस-पास मानव और वन्यजीव का लगातार बढ़ता टकराव इन संकटग्रस्त जीवों के लिए गंभीर खतरा बनता जा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नेशनल हाइवे पर वाहनों की तेज रफ्तार और वन्यजीवों के आवागमन के लिए सुरक्षित कॉरिडोर की कमी इन हादसों का मुख्य कारण है। विशेषज्ञ संजय छिम्वालभी ने बताया कि सड़कों पर स्पीड कंट्रोल, अंडरपास या ओवरपास जैसे सुरक्षित मार्ग बनाए जाने चाहिए, ताकि इनकी जान बचाई जा सके।
मामले में कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डॉ. दुष्यंत शर्मा ने बताया कि जंगल कैट कॉर्बेट रिज़र्व के आसपास पाई जाने वाली एक महत्वपूर्ण प्रजाति है। इसकी मौत सड़क दुर्घटना में होना वन्यजीव संरक्षण के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि हमने एनटीसीए के दिशा-निर्देशों के अनुसार इसका पोस्टमार्टम किया जिसमें चोट लगने की पुष्टि हुई है।
रामनगर में दिल दहला देने वाला हादसा: खेलते-खेलते मासूम ने तोड़ा दम, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या हमारी सड़कें और राजमार्ग वन्यजीवों के लिए सुरक्षित हैं? यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो ऐसी दुर्लभ प्रजातियाँ विलुप्त होने के कगार पर पहुँच सकती हैं।