

उत्तराखंड के रामनगर में सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रामनगर में वोट चोर गद्दी छोड़ , पेपर चोर गद्दी छोड़ के नारे को लेकर भाजपा के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। पढ़ें पूरी खबर
भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन
रामनगर: उत्तराखंड के रामनगर में सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रामनगर में वोट चोर गद्दी छोड़ , पेपर चोर गद्दी छोड़ के नारे को लेकर भाजपा के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस कार्यालय से शुरू हुए प्रदर्शन में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरे नगर में प्रदर्शन कर भाजपा के खिलाफ नारेबाजी का कहा कि अब भाजपा के खिलाफ जनता का आक्रोश बढ़ने लगा है
कांग्रेस बीजेपी की जन विरोधी नीतियों एवं वोट चोरी
जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आह्वान पर आज पूरे देश में यह प्रदर्शन किया जा रहा है जिसके क्रम में रामनगर में भी आज यह कार्यक्रम किया गया है उन्होंने कहा कि किस तरह देश में भाजपा और चुनाव आयोग वोट चोरी कर रहे हैं तो वही उत्तराखंड में पेपर चोरी का मामला भी लगातार तेजी से बढ़ रहा है और उन्होंने कहा कि इन दोनों मुद्दों को लेकर आज है प्रदर्शन किया गया है तथा कांग्रेस बीजेपी की जन विरोधी नीतियों एवं वोट चोरी एवं पेपर चोरी के मामले को लेकर इसी प्रकार सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगी।
रामनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन @INCIndia #BJP #latest pic.twitter.com/7Wn24gBaP0
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 29, 2025
मुजफ्फरनगर की युवती को दिल्ली और गजियाबाद में बनाया हवस का शिकार, नौकरी दिलवाने के नाम पर लूटी इज्जत
कार्यकर्ताओं ने रामनगर में वोट चोर गद्दी छोड़
जानकारी के मुताबिक, देशभर में कांग्रेस वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत देशभर में अभियान कर रही है। इसी कड़ी में उत्तराखंड के रामनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रामनगर में वोट चोर गद्दी छोड़ , पेपर चोर गद्दी छोड़ के नारे को लेकर भाजपा के खिलाफ सड़को पर प्रदर्शन किया।