

गाजियाबाद से दिल्ली ले जाकर एक टैक्सी ड्राइवर को युवती से मिलवाया गया, जिसने नौकरी दिलाने का झांसा दिया। विश्वास में लेकर आरोपी टैक्सी ड्राइवर ने भी युवती के साथ दुष्कर्म किया। यह पूरी घटना युवती की मासूमियत और भरोसे के साथ क्रूर छल का उदाहरण बन गई।
Symbolic Photo
Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के फुगाना थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती को एक युवक ने प्रेम जाल में फंसाया और भरोसे में लेकर उसे गाजियाबाद ले गया। वहां उसने युवती के साथ शारीरिक शोषण किया। युवक ने प्यार और शादी का झांसा देकर इस घिनौने अपराध को अंजाम दिया।
टैक्सी ड्राइवर ने भी बनाया हवस का शिकार
गाजियाबाद से दिल्ली ले जाकर एक टैक्सी ड्राइवर को युवती से मिलवाया गया, जिसने नौकरी दिलाने का झांसा दिया। विश्वास में लेकर आरोपी टैक्सी ड्राइवर ने भी युवती के साथ दुष्कर्म किया। यह पूरी घटना युवती की मासूमियत और भरोसे के साथ क्रूर छल का उदाहरण बन गई।
ग्रेटर नोएडा में ट्रेनी डॉक्टर ने 21वीं मंजिल से कूदकर छोड़ी दुनिया, पीछे छोड़ गया बहन और मां
तेजी से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने खोला पूरा मामला
फुगाना पुलिस को जैसे ही युवती के लापता होने की सूचना मिली, उन्होंने तुरंत छानबीन शुरू की। लोकेशन ट्रेसिंग और तकनीकी जांच के माध्यम से युवती को सकुशल बरामद कर लिया गया। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया और उसकी काउंसलिंग भी कराई जा रही है।
थाने में हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते दिखे दरिंदे
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपनी करतूत कबूल की और थाने में हाथ जोड़कर माफी मांगते नजर आए। पुलिस अधिकारियों ने आरोपियों को सख्त कार्रवाई का आश्वासन देते हुए पीड़िता को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है।
मैनपुरी में दबंगों का कब्जा: ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की कब्जे की शिकायत, जानें पूरा मामला
पुलिस ने सिखाया कानून का पाठ, होगी सख्त कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फुगाना पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना की जा रही है। समाज में इस तरह के अपराधों पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने पूरी निष्ठा से काम किया है।