गोरखपुर में रोडवेज कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन, डग्गामार बसों के खिलाफ लगाए नारे
गोरखपुर में डग्गामार बसों के खिलाफ रोडवेज कर्मियों का गुस्सा फूटा पड़ा। आज सुबह सैकड़ों कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला और प्रशासन के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। कर्मचारियों का कहना है कि निजी बसें यात्रियों को जबरन बैठाकर रोडवेज को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचा रही हैं।