सोनभद्र: अस्पताल की सफाई कर रहे कर्मियों को नहीं मिल रहा वाजिब वेतन, कंपनी पर शोषण का आरोप

सोनभद्र जिला अस्पताल में सफाई कर्मचारियों ने न्यूनतम वेतन और नौकरी की सुरक्षा को लेकर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें कम वेतन दिया जा रहा है और आवाज उठाने पर धमकियां मिलती हैं।

Updated : 29 August 2025, 3:00 PM IST
google-preferred

Sonbhadra: जिले के मुख्य जिला अस्पताल में कार्यरत सफाई कर्मचारियों ने शुक्रवार को वेतन वृद्धि की मांग को लेकर ज़ोरदार प्रदर्शन किया। ये कर्मचारी पिछले कई महीनों से अपनी न्यूनतम वेतन मांगों को लेकर आवाज उठा रहे हैं, लेकिन उन्हें सुनवाई के बजाय धमकियां मिल रही हैं।

सोनभद्र में सफाई कर्मचारियों का फूटा गुस्सा

प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मचारियों का कहना है कि वे 26 दिन काम करते हैं, लेकिन फिर भी उन्हें केवल 7,530 रुपय का वेतन दिया जा रहा है, जबकि उनका मूल वेतन 7,800 रुपय होना चाहिए। कर्मचारियों की प्रमुख मांग है कि उन्हें कम से कम 12,000 रुपय मासिक वेतन दिया जाए, ताकि वे अपने परिवार का भरण-पोषण सम्मानपूर्वक कर सकें।

कर्मचारियों ने यह भी आरोप लगाया कि कोरोना काल में जब सभी लोग अपने घरों में सुरक्षित थे, तब यही सफाई कर्मी मरीजों के बीच रहकर अपनी जान जोखिम में डालकर अस्पताल की सफाई और मरीजों की देखभाल कर रहे थे। उस समय उन्हें 'कोरोना योद्धा' कहा गया, लेकिन अब उन्हीं को प्रताड़ित किया जा रहा है।

वेतन कटौती और शोषण के खिलाफ उतरे सड़कों पर

प्रदर्शन में शामिल एक महिला सफाईकर्मी ने कहा, हम सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक लगातार अस्पताल में सफाई करते हैं। कोरोना के समय हमें योद्धा कहा गया, लेकिन अब हम अपने हक की बात करते हैं तो नौकरी से निकालने की धमकी मिलती है।

Sonbhadra Protest

सफाईकर्मियों को नहीं मिल रहा वाजिब वेतन

कर्मचारियों का आरोप है कि वर्तमान में अस्पताल प्रबंधन द्वारा नियुक्त निजी ठेका कंपनी मजदूरों का शोषण कर रही है। कंपनी न सिर्फ तय वेतन से कम भुगतान कर रही है, बल्कि नियमित कार्य के बावजूद नौकरी की कोई सुरक्षा नहीं है। एक अन्य कर्मचारी ने बताया कि, हमारे पास कोई लिखित अनुबंध नहीं है। जब भी किसी मुद्दे पर आवाज़ उठाते हैं तो कंपनी के प्रतिनिधि कहते हैं कि नौकरी छोड़ दो, तुम्हारे जैसे और मिल जाएंगे।

Sonbhadra News: खनन माफिया के साथ मिलकर सरकारी अधिकारी भी कर रहे हैं राजस्व की चोरी? जानिए कौन है जिम्मेदार

सफाई कर्मचारियों की वेतन बढ़ाने की मांग

प्रदर्शन के दौरान कर्मचारी शांतिपूर्वक धरने पर बैठे रहे और उन्होंने शासन-प्रशासन से मांग की कि उनकी बात सुनी जाए और स्थायी रूप से वेतन वृद्धि की व्यवस्था की जाए। साथ ही, ठेका प्रथा को समाप्त कर सफाई कर्मचारियों को सीधे सरकारी नियुक्ति देने की भी मांग की गई।

Sonbhadra News: एथेनॉल मिश्रित पेट्रोल से उपभोक्ताओं को हो रहा नुकसान, आजाद अधिकार सेना ने सौंपा ज्ञापन

जिला अस्पताल प्रबंधन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों को जल्द नहीं सुना गया तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकते हैं। यह मामला अब स्थानीय प्रशासन और राज्य सरकार के समक्ष पहुंच गया है। अब देखना यह है कि सरकार इन सफाई योद्धाओं की आवाज को कितना गंभीरता से लेती है।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 29 August 2025, 3:00 PM IST