

सोनभद्र के ओबरा स्थित निर्माणाधीन ओबरा सी परियोजना में काम कर रहे सैकड़ों संविदा मजदूर पिछले तीन माह से वेतन न मिलने के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं।
Sonbhadra: ओबरा स्थित निर्माणाधीन ओबरा सी परियोजना में काम कर रहे सैकड़ों संविदा मजदूर पिछले तीन माह से वेतन न मिलने के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। मजदूरी नहीं मिलने से परेशान करीब 500 मजदूरों ने गांधी मैदान में इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन किया। जब अधिकारियों से बात नहीं बनी तो मजदूर ओबरा थाने पहुंचे, जहाँ से उन्हें तहसील भेज दिया गया।
थक-हारकर पैदल तहसील पहुंचे मजदूरों को वहां भी निराशा ही हाथ लगी, क्योंकि एसडीएम से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी। मजदूरों ने बताया कि बच्चों की फीस, दवाइयां और राशन जैसी जरूरी ज़रूरतें पूरी करना मुश्किल हो गया है।
मजदूरों का आरोप है कि दुसान कंपनी ने पेटी ठेकेदारों को भुगतान कर दिया है, फिर भी वेतन नहीं दिया जा रहा। कई मजदूरों ने बताया कि विरोध करने पर सीआईएसएफ बुला ली जाती है और अब अधिकारी सुनवाई तक नहीं करते।
मजदूरों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द वेतन नहीं मिला तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। मजदूरों की इस हालत ने सिस्टम की संवेदनहीनता को उजागर कर दिया है।