हिंदी
सोशल मीडिया पर एक फौजी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह जिला प्रशासन रायबरेली से न्याय के गुहार लगा रहा है बॉर्डर पर तैनात इस फौजी का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है।
पीड़ित फौजी
Raebareli: रायबरेली में सोशल मीडिया पर एक फौजी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह जिला प्रशासन रायबरेली से न्याय के गुहार लगा रहा है बॉर्डर पर तैनात इस फौजी का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता की जानकारी के मुताबिक पीड़ित फौजी ने लेह लद्दाख बॉर्डर से वीडियो बनाकर रायबरेली जिला प्रशासन से गुहार लगाई है। भूमाफियाओं से परेशान पीड़ित फौजी दिलीप कुमार ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आलोक यादव व ऋषभ मिश्रा पर जमीन के एक मामले में उसके परिजनों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
Raebareli Crime: रायबरेली में घर में चोरी की वारदात, पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत
फौजी ने कहा कि शिकायत के बावजूद शिकायत स्थानीय अधिकारी इस मामले में कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। परिजनों ने भी तहसील प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप। फौजी ने भूमाफियाओं से मिलकर तहसील प्रशासन के काम करने की बात कही है। डलमऊ तहसील क्षेत्र के पूरे बघेलन गाँव का यह मामला है।
फौजी ने कहा कि गांव के दबंगों की वजह से हमारी जमीन खतरे में है। इनकी वजह से उनके माता-पिता तनाव में रहते हैं। जिसके कारण दोनों का स्वास्थ्य खराब होता जा रहा है। वह बॉर्डर पर अपनी ड्यूटी कर रहा है। लेकिन इस मानसिक परेशानी से है रोजाना पीड़ित हो रहा है। जिला प्रशासन से उसने मांग की है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उसे न्याय दिलाया जाए।