हमीरपुर का लाल जम्मू कश्मीर में ड्यूटी के दौरान शहीद; नम आंखों के बीच पैतृक गांव पहुंचा पार्थिव शरीर
कुरारा थाना क्षेत्र के कुसमरा गांव निवासी 32 वर्षीय गोविंद यादव पुत्र कुंवर सिंह वर्ष 2013 में भारतीय फौज में भर्ती हुए थे। वर्तमान समय में नायक के पद पर उनकी जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में तैनाती थी। सोमवार को गोविंद के घर सेना मुख्यालय से फोन आया, जिसमें उनकी शहादत की सूचना दी गई। इस खबर से गोविंद के घर में मातम छाया हुआ है। सेना की गाड़ी से जब शाहिद का शरीर गांव पहुंचा तो सभी की आंखें भर आई।