

आगरा के मालपुरा के रहने वाले एक जवान की नागालैंड में हार्ट अटैक से मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गांव पहुंचा जवान का शव
आगरा: जनपद के मालपुरा के रहने वाले एक जवान की नागालैंड में हार्ट अटैक से मौत हो गई घटनाक्रम की जानकारी जब परिजनों को हुई तो परिजनों के साथ-साथ पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वही रविवार सुबह उनका पार्थिव शरीर मालपुरा पहुंचा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मालपुरा गांव के रहने वाले राज्यपाल सिंह पुत्र अमर सिंह उम्र 42 साल असम राइफल में तैनात थे नागालैंड में उनके आकस्मिक मौत हो गई जिसके बाद उनका पार्थिव शरीर रविवार को सुबह गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया हर कोई उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए दौड़ पड़ा इस दौरान हजारों की संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई और क्षेत्र के लोगों ने उनकी मौत पर संवेदना व्यक्त की।
इस दौरान राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष गोविंद शर्मा ने पीड़ित परिवार को ढाढस बँधाया। मृतक जवान के भाई दिगम्बर सिंह का कहना था कि उनके इस बात पर यकीन ही नहीं हो रहा कि उनका भाई उनके बींच नही रहा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पूरे राजकीय सम्मान के साथ रविवार करीब 10:30 बजे मुखाग्नि दी गई इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग जवान की अंतिम यात्रा में पहुंचे थे।