"

Agra

पहले लूट फिर शासन: दिल्ली फतह के बाद बाबर ने कैसे चलाई सल्तनत, दूसरे मुल्कों तक पहुंचाता था हिंद का खजाना
पहले लूट फिर शासन: दिल्ली फतह के बाद बाबर ने कैसे चलाई सल्तनत, दूसरे मुल्कों तक पहुंचाता था हिंद का खजाना

1526 में इब्राहिम लोदी पर जीत के बाद बाबर ने दिल्ली और आगरा पर कब्जा कर लिया और अकूत खजाने पर अधिकार जमाया। लेकिन यह विजय सिर्फ शुरुआत थी। एक तरफ उसने बेगों, बहादुरों और सैनिकों में दरियादिली से इनाम बांटे, वहीं दूसरी तरफ उसकी सेना हिंदुस्तान की गर्मी और स्थानीय विरोध से टूटने लगी। लोग वापस लौटने को बेताब थे, जबकि बाबर भारत में स्थायी शासन की नींव रखना चाहता था। यही वह मोड़ था जहाँ से मुगल सल्तनत की असल शुरुआत हुई। आइए जानते हैं, कैसे बाबर ने न सिर्फ फौज का मनोबल बनाए रखा, बल्कि उसे इस धरती से जोड़ भी लिया।