Road Accident in UP: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा, धान से भरा ट्रक खाई में पलटा

जनपद के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। फतेहाबाद थाना क्षेत्र में किलोमीटर 34 पर धान से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। ट्रक एक्सप्रेस-वे की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरा।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 20 January 2026, 12:58 AM IST
google-preferred

Agra: जनपद में सोमवार रात को भयानक सड़क हादसे की खबर है। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर धान से भरा ट्रक एक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। एक्सप्रेस-वे की रेलिंग तोड़ते हुए ट्रक खाई में गिर गया। हादसे कीआवाज सुनकर लोग मौके पर पुहंचे। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और यूपीडा की टीम ने चालक- परिचालक को सुरक्षित बाहर निकाला और  अस्पताल में उपचार के लिए भेजा।

हादसा थाना फतेहाबाद क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के पास का है।

धान से भरा ट्रक खाई में पलटा

हादसे की सूचना मिलते ही फतेहाबाद पुलिस और यूपीडा की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। बचाव दल ने खाई में गिरे ट्रक का निरीक्षण किया और पुलिस ने उसमें फंसे चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। गनीमत रही कि गंभीर हादसे के बावजूद चालक को केवल हल्की चोटें आईं। यूपीडा की एंबुलेंस टीम ने मौके पर ही चालक का प्राथमिक उपचार किया और उसकी हालत स्थिर बताई।

रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी, क्रिकेट प्रतियोगिता का करेंगे उद्घाटन, ये दिग्गज क्रिकेटर भी रहेंगे मौजूद

चालक की पहचान

घायल चालक की पहचान पवन कुमार (पुत्र रामलखन), निवासी खड़गपुरा, जिला मुंगेर, बिहार के रूप में हुई है। वह लखनऊ से आगरा की ओर धान की खेप लेकर जा रहा था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि लंबे सफर के कारण थकान होने से उसे नींद की झपकी आ गई, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक तेज गति से एक्सप्रेसवे पर जा रहा था, तभी अचानक चालक का नियंत्रण बिगड़ गया। ट्रक पहले रेलिंग से टकराया और फिर जोरदार आवाज के साथ खाई में पलट गया। धमाके जैसी आवाज सुनकर आसपास से गुजर रहे वाहन चालकों में अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हो गया।

पुलिस का बयान

थाना प्रभारी तरुण धीमान ने बताया कि ट्रक पलटने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम को तुरंत मौके पर भेजा गया। चालक को हल्की चोटें आई थीं, जिसका उपचार कर दिया गया है। फिलहाल, क्रेन की मदद से ट्रक को खाई से बाहर निकालने की कार्रवाई जारी है।

आगरा के निजी अस्पताल में प्रसव के बाद हुआ कुछ ऐसा, देर रात मची अफरा-तफरी; जानिए पूरा मामला

पुलिस ने बताया कि हादसे का कारण प्रथम दृष्टय कारण ट्रक चालक को अचानक नींद की झपकी आना हो सकता  है। पुलिस हादसे की वजह की जांच कर रही है। पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे लंबी यात्रा के दौरान समय-समय पर विश्राम करें और नींद आने पर वाहन न चलाएं।

Location : 
  • Agra

Published : 
  • 20 January 2026, 12:58 AM IST

Advertisement
Advertisement