आगरा फैक्ट्री चोरी कांड: 7.70 करोड़ की चोरी का पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

ताजनगरी आगरा शहर में करोड़ों रुपये की चोरी के एक बड़े मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। 19 जनवरी को थाना सिकंदरा क्षेत्र स्थित रोजर इंडस्ट्रीज लिमिटेड फैक्ट्री में हुई करीब 7.70 करोड़ रुपये की चोरी का पर्दाफाश कर दिया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 23 January 2026, 3:30 PM IST
google-preferred

Agra: ताजनगरी आगरा शहर में करोड़ों रुपये की चोरी के एक बड़े मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। 19 जनवरी को थाना सिकंदरा क्षेत्र स्थित रोजर इंडस्ट्रीज लिमिटेड फैक्ट्री में हुई करीब 7.70 करोड़ रुपये की चोरी का पर्दाफाश करते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से लाखों रुपये की नगदी और करोड़ों की डायमंड ज्वैलरी भी बरामद की है।

पुलिस जांच में सामने आया कि इस हाई-प्रोफाइल चोरी कांड का मास्टरमाइंड फैक्ट्री का ही कंप्यूटर ऑपरेटर अनुपम शर्मा था। उसने अपने भाई अनुराग शर्मा और दोस्त संजय उर्फ संजू के साथ मिलकर चोरी की साजिश रची। अभियुक्तों को फैक्ट्री के अंदरूनी रास्तों की पहले से पूरी जानकारी थी, जिसका फायदा उठाकर उन्होंने वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस के अनुसार, तीनों अभियुक्त पीछे के रास्ते से दीवार चढ़कर फैक्ट्री परिसर में दाखिल हुए और वहां रखे लॉकर को तोड़कर नगदी व कीमती डायमंड ज्वैलरी चोरी कर ली। चोरी के बाद माल का बंटवारा करने से पहले ही पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर जंगल से तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अनुपम शर्मा, अनुराग शर्मा और संजय उर्फ संजू के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि इनमें से एक अभियुक्त पर पहले से गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। कार्रवाई के दौरान चोरी किया गया माल लगभग पूरी तरह से बरामद कर लिया गया है।

यह कार्रवाई आगरा पुलिस कमिश्नर के निर्देश में की गई, जिसे कमिश्नरेट पुलिस की एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है और अन्य संभावित पहलुओं की भी जांच की जा रही है।

Location : 
  • Agra

Published : 
  • 23 January 2026, 3:30 PM IST

Advertisement
Advertisement