आगरा में 35 किलो चांदी लूट: बदमाशों से पुलिस का एनकाउंटर, दो बदमाशों के पैर में लगी गोली

आगरा में पुलिस ने तीन लुटेरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया मुठभेड़ में लुटेरों को गोली भी लगी, और उनकी गिरफ्तारी के साथ कई महत्वपूर्ण चीजें भी बरामद हुईं। पुलिस की सर्विलांस और एसओजी की टीम की संयुक्त कार्रवाई की सराहना की गई है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 2 January 2026, 1:02 PM IST
google-preferred

Agra: एक व्यापारी से स्कूटी और चांदी का स्क्रैप लूटने का मामला पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया था। पुलिस ने अपनी कड़ी मेहनत और स्मार्ट सर्विलांस के जरिए इस मामले को सुलझा लिया है। यह घटना उस वक्त घटी जब व्यापारी महताब बाग के पास से अपनी स्कूटी पर चांदी का स्क्रैप लेकर जा रहा था। लुटेरों ने उसे घेरकर उसकी स्कूटी और चांदी के स्क्रैप को लूट लिया। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लुटेरों की तलाश शुरू कर दी थी।

मुठभेड़ में तीन लुटेरे गिरफ्तार

आखिरकार, 30 दिसंबर को पुलिस ने लुटेरों का पता लगाया और महताब बाग के पास एक मुठभेड़ में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार हुए लुटेरों के नाम बबलू उर्फ बिल्ला यादव, नितिन चौहान और रंजीत प्रजापति हैं। मुठभेड़ के दौरान दोनों बबलू उर्फ बिल्ला यादव और नितिन चौहान के पैर में गोली लगी। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया।

Agra: मनरेगा योजना का नाम बदलने को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल, उपवास में बैठे

काफी सारा सामान बरामद किया गया

पुलिस ने लुटेरों के पास से दो अवैध तमंचे, 315 बोर के दो जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद किए हैं। इसके साथ ही घटना में इस्तेमाल की गई अपाचे मोटरसाइकिल और लूटा गया करीब 35 किलो चांदी का स्क्रैप भी पुलिस ने जब्त किया। पुलिस ने इस पूरे मामले में सर्विलांस और एसओजी नगर जोन की मदद ली थी।

आगरा की अनोखी मोहब्बत: सोशल मीडिया, प्यार और शादी…फिर हुआ कुछ ऐसा; दोनों पहुंचे थानेदार के पास

पुलिस की मेहनत से खुलासा

आगरा थाना एत्माद्दौला पुलिस की कार्रवाई और सर्विलांस की मदद से इस लूट की घटना का खुलासा हो पाया। इस सफलता पर एसीपी शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि सर्विलांस और एसओजी की टीम ने लगातार ट्रैकिंग करते हुए लुटेरों को गिरफ्तार किया। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी दोषियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

Location : 
  • Agra

Published : 
  • 2 January 2026, 1:02 PM IST

Advertisement
Advertisement