आगरा की अनोखी मोहब्बत: सोशल मीडिया, प्यार और शादी…फिर हुआ कुछ ऐसा; दोनों पहुंचे थानेदार के पास

इंस्टाग्राम पर शुरू हुई दोस्ती निकाह और फिर थाने तक पहुंच गई। प्रेमी जोड़े ने परिवार से जान का खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा मांगी है, जबकि परिजन युवक पर युवती को फंसाने और ठगी के आरोप लगा रहे हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 28 December 2025, 11:49 AM IST
google-preferred

Agra: सोशल मीडिया की एक दोस्ती जब खून-खराबे की धमकी और पुलिस चौखट तक पहुंच जाए तो मामला सिर्फ प्यार का नहीं रह जाता। नगर थाना क्षेत्र में शनिवार को ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां इंस्टाग्राम पर शुरू हुआ रिश्ता निकाह में बदला और फिर सीधे थाने पहुंच गया। प्रेमी जोड़े ने अपने ही लोगों से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई, जिससे इलाके में चर्चा तेज हो गई।

पूरा मामला

चंदवारा इलाके की रहने वाली एक युवती और तिलक मैदान रोड के युवक की करीब डेढ़ साल पहले इंस्टाग्राम पर पहचान हुई थी। शुरुआत में चैट और बातचीत तक सीमित यह रिश्ता धीरे-धीरे प्यार में बदल गया। दोनों एक-दूसरे के साथ जिंदगी बिताने का सपना देखने लगे। जब युवती ने अपने परिवार के सामने शादी का प्रस्ताव रखा तो घरवालों ने साफ इनकार कर दिया। विरोध बढ़ा, तनाव गहराया और हालात यहां तक पहुंच गए कि दोनों ने समाज और परिवार की दीवारों के बजाय एक-दूसरे का साथ चुन लिया।

छीनने वाली है गौतम गंभीर की कुर्सी? BCCI ने इस दिग्गज को दिया कोचिंग का ऑफर

निकाह और थाने तक का सफर

शनिवार को प्रेमी जोड़ा माड़ीपुर इलाके पहुंचा और वहां निकाह कर लिया। निकाह के तुरंत बाद दोनों नगर थाना पहुंचे और पुलिस को अपनी पूरी कहानी बताई। युवती ने आरोप लगाया कि उसके परिवार वाले इस रिश्ते के सख्त खिलाफ हैं और उसे जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। डर के माहौल में जी रहे जोड़े ने पुलिस से सुरक्षा देने की मांग की।

परिवार का पक्ष

वहीं, दूसरी ओर युवती के स्वजनों ने पुलिस के सामने बिल्कुल अलग कहानी रखी। परिवार का कहना है कि युवती की शादी माड़ीपुर के ही एक दूसरे युवक से तय थी। सगाई भी हो चुकी थी और बकरीद के बाद शादी होने वाली थी। परिजनों ने आरोप लगाया कि मौजूदा युवक ने युवती को प्रेमजाल में फंसाया है। इतना ही नहीं, यह भी कहा गया कि जिस युवक से युवती की शादी तय थी, उससे वह रुपये ठग चुकी है।

‘हर बच्चा सुरक्षित है…’, 17 साल बाद वतन लौटे तारिक रहमान का संदेश, सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने दोनों पक्षों की बातें सुनने के बाद फिलहाल प्रेमी जोड़े को थाने पर ही रोक रखा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

Location : 
  • Agra

Published : 
  • 28 December 2025, 11:49 AM IST