हिंदी
यूपी के आगरा में मनरेगा योजना में नाम बदलने को लेकर कांग्रेस ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एक दिन का उपवास रखा। मनरेगा के नाम को बदलने के लिए सरकार के द्वारा संसद में बिल पेश किया गया जिसे लेकर विपक्षी दलों का विरोध प्रदर्शन जारी है।
आगरा में कांग्रेसियों का प्रदर्शन
Agra: यूपी के आगरा में शनिवार को मनरेगा योजना का नाम बदलने को लेकर कांग्रेस ने स्पीड कलर लैब के पास 1 दिन का उपवास किया। मनरेगा योजना के नाम बदलने को लेकर स्पीड कलर लैब के पास 1 दिन के उपवास पर बैठे।
जानकारी के अनुसार मनरेगा के नाम को बदलने के लिए सरकार के द्वारा संसद में बिल पेश किया गया जिसे लेकर विपक्षी दलों का विरोध प्रदर्शन जारी है। आगरा महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि ये लोग चाहते हैं कि देश में गोडसे की परंपरा लागू हो। यह लोग मनरेगा का नाम बदलकर राम जी के नाम पर रखना चाहते हैं लेकिन राम जी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि आप लोग इस देश में गोडसे की परंपरा को लागू नहीं कर सकते। गांधी हर एक दिल में है, देश को गांधी के नाम से जाना जाएगा। महात्मा गांधी वह है जिसे अंग्रेज नहीं मिटा पाए, नरेंद्र मोदी आप भी नहीं मिटा पाओगे। पीएम मोदी को लेकर अमित सिंह ने कहा कि भगवान पीएम मोदी को सद्बुद्धि दे।
उन्होंने कहा कि मनरेगा ने गांव से पलायन को रोक दिया। लोग शहरों से गांव की तरफ जाने लगे। उन्होंने कहा कि जब से मोदी की सरकार इस देश में आयी है तब से मनरेगा को औ महात्मा गांधी को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर कुछ करना है तो धरातल पर काम करें। कार्यकर्ताओं ने भाजपा के विरोध में नारेबाजी भी की।
भाजपा महात्मा गांधी के अपमान का हर प्रयास कर रही है। वो गांधीजी के नाम को हटाने और खत्म करने में लगे हुए हैं। मनमोहन सरकार में मनरेगा को लाकर ग्रामीणों को 100 दिन का रोजगार की गारंटी दी गई थी।
इस अवसर पर अश्वनी जैन, मधुरिमा शर्मा, गीता सिंह, अनुज शर्मा, गोविंद शर्मा, राजीव गुप्ता, अदनान कुरैशी, सतीश सिंह, डब्बू पंडित, सोनू कनौजिया आदि उपस्थित रहे।