आगरा में आग: कार में जिंदा जलकर चालक की माैत, LIC में करता था काम

बोदला-बिचपुरी मार्ग पर गुरुवार रात एक कार अचानक आग का गोला बन गई। दमकल ने आग पर काबू पाया, लेकिन ड्राइविंग सीट पर बैठे वीरेंद्र थकवानी की जलकर मौत हो गई। कार की एक नंबर प्लेट पिघल गई, पुलिस ने दूसरी से मालिक की पहचान की। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

Post Published By: Nitin Parashar
Updated : 23 January 2026, 3:00 AM IST
google-preferred

Agra: बोदला-बिचपुरी मार्ग पर गुरुवार की रात एक कार अचानक आग का गोला बन गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचित किया कि कार में लोग फंसे हैं। सूचना मिलते ही बिचपुरी चौकी की फोर्स और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। सड़क पर वाहनों की रफ्तार थम गई और लोगों ने दूर से ही कार में लगी आग देखी।

आग पर काबू

दमकल कर्मियों ने लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कार खोलने पर ड्राइविंग सीट पर कमर और पेट का कुछ हिस्सा मिला। बाकी शरीर पूरी तरह जल चुका था। शिनाख्त बृज विहार, कमला नगर निवासी वीरेंद्र थकवानी के रूप में हुई। वे एलआईसी एजेंट थे। हादसे की जानकारी मिलते ही उनके परिजन पोस्टमार्टम हाउस के लिए रवाना हो गए। उनके बेटे मानव थकवानी ने बताया कि पिता शाम पांच बजे घर से निकले थे।

आगरा के निजी अस्पताल में प्रसव के बाद हुआ कुछ ऐसा, देर रात मची अफरा-तफरी; जानिए पूरा मामला

नंबर प्लेट पिघली

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की आग इतनी भीषण थी कि टायर धमाकों के साथ फटने लगे और आसपास मौजूद लोग डर के मारे भागते नजर आए। कुछ पुलिस कर्मियों ने मिट्टी डालकर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन लपटों की वजह से सफलता नहीं मिली। दमकल आने के बाद आग पर काबू पाया गया। कार की एक नंबर प्लेट पिघल चुकी थी। पुलिस ने दूसरी नंबर प्लेट से जानकारी जुटाकर मालिक तक पहुंचा।

आगरा युवक हत्याकांड: आरोपी और पुलिस के बीच मुठभेड़, जानें आखिर कब और कैसे हुआ एनकाउंटर?

आग लगने का कारण शार्ट सर्किट

इंस्पेक्टर जगदीशपुरा प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में कार में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। इंस्पेक्टर कमला नगर पवन सैनी ने कहा कि घटना के तुरंत बाद सभी पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए।

Location : 
  • Agra

Published : 
  • 23 January 2026, 3:00 AM IST

Advertisement
Advertisement