हिंदी
आगरा के पिनहाट थाना क्षेत्र में युवक हत्याकांड का वांछित आरोपी बच्चू पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ। पुलिस पर फायरिंग के बाद जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी। उसके पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं।
आगरा पुलिस एनकाउंटर
Agra: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। युवक की हत्या के मामले में लंबे समय से फरार चल रहा वांछित अभियुक्त बच्चू पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है। यह कार्रवाई थाना पिनहाट पुलिस और सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने की, जिसे बड़ी सफलता माना जा रहा है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, शुक्रवार देर रात पिनहाट थाना क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना के आधार पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त बच्चू इलाके में मौजूद है और कहीं भागने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस और सर्विलांस सेल की टीम ने इलाके की घेराबंदी कर दी।
जैसे ही पुलिस टीम ने आरोपी को रोकने की कोशिश की, अभियुक्त बच्चू ने खुद को घिरा देख पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुई गोलीबारी से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक गोली अभियुक्त के पैर में जा लगी।
गोली लगते ही अभियुक्त जमीन पर गिर पड़ा और पुलिस ने उसे मौके से दबोच लिया। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तत्काल घायल अभियुक्त को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, अभियुक्त की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
समोसे-जलेबी खाने आए थे, लाठी-डंडे खाकर चले गए, देखिए Agra का ये हलवाई की दुकान वाला Video
पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया है। बरामद हथियारों को जब्त कर लिया गया है और मामले में आर्म्स एक्ट की धाराएं भी बढ़ाई जा रही हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभियुक्त बच्चू पर युवक की हत्या समेत कई गंभीर आरोप दर्ज हैं और वह घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी और सर्विलांस की मदद से उसकी लोकेशन ट्रैक की जा रही थी।
इस पूरी कार्रवाई को थाना पिनहाट पुलिस और सर्विलांस सेल की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ इस तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। पुलिस का साफ कहना है कि कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
Agra News: सड़क पर कोहरे का कहर, ईको–कैंटर की जोरदार टक्कर में 7 घायल; पढ़ें पूरी खबर
मुठभेड़ की सूचना के बाद इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि किसी भी तरह की अफवाह या तनाव की स्थिति न बने। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में सघन चेकिंग भी कर रही है।
पुलिस अब अभियुक्त से पूछताछ कर हत्या की पूरी साजिश, इसमें शामिल अन्य लोगों और हथियारों की सप्लाई से जुड़े नेटवर्क की जानकारी जुटाने में लगी है। माना जा रहा है कि पूछताछ में कई अहम खुलासे हो सकते हैं।