Agra News: सड़क पर कोहरे का कहर, ईको–कैंटर की जोरदार टक्कर में 7 घायल; पढ़ें पूरी खबर

आगरा के बाह थाना क्षेत्र में भदरौली पेट्रोल पंप के पास घने कोहरे के कारण ईको और कैंटर की टक्कर हो गई। हादसे में ईको सवार सात लोग घायल हुए, जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी बाह में भर्ती कराया गया। सभी का इलाज जारी है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 11 January 2026, 9:24 AM IST
google-preferred

Agra: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में घने कोहरे के कारण एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। आगरा के बाह थाना क्षेत्र में भदरौली पेट्रोल पंप के पास ईको और कैंटर वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस भीषण भिड़ंत में ईको सवार सात लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सोमवार सुबह इलाके में घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे विजिबिलिटी बेहद कम हो गई थी। इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रहे कैंटर और ईको वाहन एक-दूसरे से टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ईको वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार लोग अंदर ही फंस गए।

पुलिस और एंबुलेंस ने संभाला मोर्चा

घटना की जानकारी मिलते ही बाह थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत 108 एंबुलेंस सेवा को बुलाया और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया। सभी सात घायलों को एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है।

चिकित्सकों के अनुसार सभी घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। हालांकि कुछ लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। डॉक्टरों का कहना है कि समय पर अस्पताल पहुंचने की वजह से बड़ा नुकसान टल गया।

Agra Theft: बंद मकान में चोरी की बड़ी वारदात, पुलिस ने किया खुलासा; जानें पूरा मामला

कोहरे को माना जा रहा हादसे की वजह

पुलिस की शुरुआती जांच में हादसे की मुख्य वजह घना कोहरा बताई जा रही है। सुबह के समय दृश्यता काफी कम थी, जिसके चलते दोनों वाहन एक-दूसरे को समय रहते नहीं देख सके। साथ ही तेज रफ्तार भी हादसे का एक बड़ा कारण मानी जा रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि भदरौली पेट्रोल पंप के पास पहले भी कोहरे के दौरान कई छोटे-बड़े हादसे हो चुके हैं। सड़क पर पर्याप्त संकेतक और चेतावनी बोर्ड न होने की वजह से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

यातायात हुआ प्रभावित

हादसे के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर यातायात भी प्रभावित रहा। क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बाद में क्रेन की मदद से वाहनों को सड़क से हटाया गया, जिसके बाद यातायात सामान्य हो सका।

Agra News: नशे के खिलाफ UP STF का बड़ा एक्शन; हाथ लगी 4 करोड़ की चरस

पुलिस की अपील

पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि कोहरे के दौरान बेहद सावधानी से वाहन चलाएं। खासतौर पर सुबह और देर रात के समय रफ्तार कम रखें, फॉग लाइट का इस्तेमाल करें और सुरक्षित दूरी बनाए रखें। मौसम विभाग ने भी आने वाले दिनों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है, ऐसे में अतिरिक्त सतर्कता जरूरी है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और घायलों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। अगर किसी प्रकार की लापरवाही सामने आती है तो आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Agra

Published : 
  • 11 January 2026, 9:24 AM IST

Advertisement
Advertisement