Udham Singh Nagar: बौर जलाशय में डूबने से हल्द्वानी में तैनात जवान की मौत

उधमसिंह नगर में सोमवार को जलाशय में डूबने से एक जवान की मौत की खबर है। जानिए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 23 June 2025, 3:55 PM IST
google-preferred

उधमसिंह नगर: हल्द्वानी में सोमवार को सेना की आर्मी सप्लाई कोर में तैनात कर्नाटक के एक जवान की बौर जलाशय में डूबने से मौत हो गई। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और जल पुलिस ने घटना के 12 घंटे बाद शव को बौर जलाशय से बरामद किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक जवान की पहचान बल्लारी कर्नाटक निवासी 25 वर्षीय हिमांशु मिश्रा के रुप में हुई। जो आर्मी सप्लाई कोर, हल्द्वानी में नायक पद पर तैनात थे।

जानकारी के अनुसार मृतक हिमांशु मिश्रा रविवार को अपने तीन आर्मी जवान साथी हवलदार दीनदयाल, नायक लवप्रीत सिंह व संजय कुमार के साथ दोपहर को बौर जलाशय में घूमने गए थे। इस दौरान हिमांशु नहाने के लिए जलाशय के माइल स्टोन नंबर 8.5 पर उतर गया था। पानी के बहाव में वह गहराई में चला गया जिससे वह डूब गए। यह देख साथियों उनके साथियों ने पुलिस को घटना की सूचना दी।

सैनिक को तलाशती तैराकों की टीम

सूचना पर गूलरभोज चौकी पुलिस के साथ ही जल पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सर्च अभियान चलाया। दो से तीन घंटे हिमांशु की तलाश करने के बाद भी वह नहीं मिले तो सर्च आपरेशन रात होने के कारण रोक दिया गया था।

सोमवार तड़के भोर होते ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के जवानों ने एक बार फिर सर्च अभियान चलाया। करीब दो-तीन घंटे बाद हिमांशु का शव बरामद कर लिया गया। जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भेज दिया।

एनडीआरएफ के एक अफसर ने बताया कि मृतक बल्लारी कर्नाटक का निवासी था। वहीं पर इनका परिवार सेटल्ड हो गया है।

पुलिस ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रुद्रपुर में पोस्टमार्टम होने के बाद आर्मी के जवान उनकी लाश लेकर हल्द्वानी के लिए रवाना हो गए। घटना की सूचना पर देर रात तक उनके स्वजन बल्लारी कर्नाटक से हल्द्वानी पहुंचेंगे।

हवलदार दीनदयाल ने बताया कि हिमांशु मिश्रा मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं और वर्तमान में बंगलूरू में रहते हैं। वह चार वर्ष पूर्व ही भर्ती हुए हैं। उन्होंने बताया कि सूचना सीओ कर्नल जतिन ढिल्लन को दी गई है। मौके पर प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश मिश्रा, लक्ष्मण सिंह, रघुवर दत्त रावत मौजूद थे।

Location : 

Published :