Haridwar: ज्वालापुर गंग नहर में डूबा मासूम, नहर में कूदी मां की बची जान
हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र से रविवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जानकारी के मुताबिक ज्वालापुर स्थित जटवाड़ा पुल के पास गंग नहर में नहाने आई एक महिला का चार वर्षीय मासूम बेटा अचानक तेज धार में बह गया। बेटे को बहते देख मां ने भी खुद को गंग नहर की तेज धारा में झोंक दिया।