

आगरा के खेरागढ़ क्षेत्र में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान उटंगन नदी में 13 युवक डूब गए। तेज धारा के कारण तीन युवक की मौत हो गई, जबकि नौ युवक अब भी लापता हैं। स्थानीय ग्रामीणों और गोताखोरों ने राहत कार्य शुरू किया।
Agra: आगरा के खेरागढ़ क्षेत्र में गुरुवार दोपहर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हुआ। कुसियापुर डूगरवाला गांव के 13 युवक उटंगन नदी में डूब गए। तेज धारा और पानी की गहराई का अनुमान न लगाते हुए ये युवक मूर्ति विसर्जन के लिए नदी में उतरे थे, लेकिन वे डूब गए। घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गई, जबकि आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े।
गोताखोरों और ग्रामीणों ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया, जिसमें एक युवक को सुरक्षित बाहर निकाला गया। प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान चलाया और तीन शवों को बरामद किया। हालांकि, नौ युवक अभी भी लापता हैं, जिनमें पांच नाबालिग भी शामिल हैं। घटना के बाद, ग्रामीणों ने एसडीआरएफ की समय पर न पहुंचने पर गुस्से का इजहार करते हुए जाम लगा दिया। जिलाधिकारी और डीसीपी ने आकर स्थिति को शांत किया।