

जनपद के अरवल थाना क्षेत्र स्थित चौंसार गांव के पास गम्भीरी नदी में एक किशोर की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से गांव में शोक की लहर है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
नदी में डूबा किशोर
हरदोई: जनपद के अरवल थाना क्षेत्र के चौंसार गांव के पास गम्भीरी नदी में डूबने से एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से गांव में शोक की लहर है।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मृतक की पहचान 12 वर्षीय भूरा पुत्र सतीश के रूप में हुई है, जो अरवल क्षेत्र के परशुपुरवा गांव का निवासी था।
किशोर की डूबने से मौत
मिली जानकारी के अनुसार भूरा रोजाना की तरह भैंस चराने गया था। वह गांव से लगे गम्भीरी नदी किनारे गया, जहां चौंसार गांव में एक भट्ठे के पास उसकी भैंसें चली गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस दौरान भूरा नदी में उतरकर भैंसों को निकालने का प्रयास कर रहा था, तभी अचानक गहरे पानी में चला गया और नदी में डूब गया।
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने शोर मचाया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से खोजबीन शुरू की गई। काफी प्रयासों के बाद किशोर का शव बेहथर गांव के सामने नदी से बरामद किया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि भूरा आठ भाई-बहनों में तीसरे नंबर का था और गांव के ही एक इंटर कॉलेज में कक्षा 10 का छात्र था। उसकी मां पूजा का रो-रोकर बुरा हाल है। भूरा पढ़ाई में होशियार था और परिवार का सहारा माना जाता था।
Video: हरदोई में गोली लगने के बावजूद युवक ने बाइक चलाकर बचाई जान, सीसीटीवी में कैद हुई खौफनाक वारदात
पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Beta feature