UP News: बाराबंकी में किशोर की तालाब में डूबने से मौत, परिजनों में कोहराम

यूपी के बाराबंकी में बुधवार को एक दर्दनाक घटना सामने आयी है। एक किशोर की तालाब में डूबने से मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार में मातम पसर गया।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 25 September 2025, 4:44 AM IST
google-preferred

Barabanki: जनपद के रामनगर में गुरुवार को एक दुखद घटना सामने आयी है। तालाब में पैर फिसलने से एक किशोर की पानी में डूब कर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।

हादसा रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मढ़ना में हुई। मृतक की पहचान बलदान पुरवा मजरे मड़ना निवासी विकास (14) पुत्र भाईलाल यादव के रूप में हुई।

जानकारी के अनुसार मृतक विकास बुधवार की सुबह गांव के बाहर स्थित खेतों में अपने जानवरों को चराने के लिए गया था। वही स्थित एक तालाब में अचानक उसका पर फिसल गया जिससे वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने घटना की सूचना परिजनों को दी।

डूबने से किशोर की मौत

कड़ी मशक्कत के बाद उसे तालाब से बाहर निकाला। परिजन उसे पहले गणेशपुर के एक निजी अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने इलाज से इनकार कर दिया। फिर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके चलते मृतक का पिता बेसुध होकर अस्पताल परिसर में ही गिर गया,और परिजनों में चीख पुकार मच गई।

बताया जा रहा है कि रास्ते में रेलवे क्रॉसिंग बंद होने से भी देरी हुई।

घटना की सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक वीरपाल सिंह ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक लिखा पड़ी के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

ग्रामीणों ने प्रशासन से तालाबों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।

 

  • Beta

Beta feature

Location : 
  • Barabanki

Published : 
  • 25 September 2025, 4:44 AM IST