Hardoi News: भैंस चराने गए युवक की डूबने से मौत, बाढ़ ने छीना परिवार का सहारा

हरियावां थाना क्षेत्र के उतरा गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब भैंस चराने गए एक 20 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना परिवार और गांव बालों को जैसे ही मिली तो सबके होश उड़ गए। और लोगों के मुंह से निकल पड़ा की आखिर बाढ़ ने परिवार का सहारा छीन लिया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 10 August 2025, 7:29 PM IST
google-preferred

Hardoi: हरदोई जनपद में हरियावां थाना क्षेत्र के उतरा गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब भैंस चराने गए एक 20 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना परिवार और गांव बालों को जैसे ही मिली तो सबके होश उड़ गए। और लोगों के मुंह से निकल पड़ा की आखिर बाढ़ ने परिवार का सहारा छीन लिया।

बता दें कि हरियावां थाना क्षेत्र उतरा गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें 20 वर्षीय युवक की डूबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान सुनील कुमार उर्फ करिया 20 वर्ष पुत्र श्रीराम निवासी ग्राम उतरा थाना हरियावां के रूप में हुई। मृतक चार भाई-चार बहनों में दूसरे नंबर पर था, जो परिवार का सहारा था।

जानकारी के अनुसार, युवक सुबह गांव के बाहर बने पशु आश्रय स्थल के सामने भैंस चराने गया था। तालाब में बाढ़ का पानी फैला हुआ था, जिससे गहराई का अंदाजा नहीं लग सका। अचानक पैर फिसलने से वह गहरे पानी में जा गिरा और डूब गया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि आसपास का इलाका बाढ़ के पानी से घिरा हुआ है और जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है।
प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक, उन्होंने पानी में छटपटाने की आवाज सुनी और बचाने की कोशिश भी की, लेकिन पानी की तेज धारा और गहराई के कारण युवक को बाहर नहीं निकाला जा सका।

मृतक आज शाम चार बजे दिल्ली जाने वाला था, जहां वह मजदूरी कर परिवार का पेट पालता था। हादसे की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया, मां-बाप और भाई-बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

घटना की सूचना पर पुलिस और राजस्व टीम मौके पर पहुंची। लेखपाल, कानूनगो सहित अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक कार्यवाही की। ग्रामीणों का कहना है कि बाढ़ की वजह से तालाब और निचले इलाकों में खतरा बढ़ गया है।

थाना प्रभारी बीर बहादुर सिंह ने बताया कि डूबने से युवक की मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Location :