नैनीताल में 31 दिन का एसी और रेफ्रिजरेटर रिपेयर प्रशिक्षण, ऐसे करें आवेदन

नैनीताल में बैंक ऑफ बड़ौदा–आरसेटी द्वारा 31 दिनों का मुफ्त एसी और रेफ्रिजरेटर रिपेयर प्रशिक्षण 27 जनवरी से शुरू हो रहा है। 18 से 50 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। 35 सीटों में से 75% ग्रामीण क्षेत्र के बीपीएल और एनआरएलएम परिवारों के लिए आरक्षित हैं।

Nainital: जिले के युवा अब घर बैठे रोजगार के नए अवसर खोल सकते हैं, क्योंकि बैंक ऑफ बड़ौदा–आरसेटी नैनीताल ने 31 दिनों का एसी और रेफ्रिजरेटर रिपेयर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है। यह प्रशिक्षण आगामी 27 जनवरी 2026 से हल्द्वानी के गौलापार स्थित आरसेटी परिसर में आयोजित किया जाएगा।

ये कर सकते हैं आवेदन

संस्थान ने जानकारी दी है कि इस प्रशिक्षण के लिए 18 से 50 वर्ष तक के युवक और युवतियां आवेदन कर सकते हैं। कुल 35 सीटों में से 75 प्रतिशत सीटें ग्रामीण क्षेत्र के बीपीएल परिवारों, एनआरएलएम के स्वयं सहायता समूहों और मनरेगा परिवारों के लिए आरक्षित रखी गई हैं, ताकि आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोग इस कौशल विकास कार्यक्रम का अधिक लाभ उठा सकें।

कैंची धाम ने बदल दी जमीन की तस्वीर: नैनीताल में रियल एस्टेट के दाम करोड़ों में, निवेशक और श्रद्धालु दोनों प्रभावित

यह प्रशिक्षण पूरी तरह आवासीय और निशुल्क है। प्रतिभागियों को रहने की सुविधा के साथ चाय, नाश्ता, भोजन, यूनिफॉर्म और प्रशिक्षण में इस्तेमाल होने वाली सामग्री भी मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा, जिसकी मदद से अभ्यर्थी भविष्य में विभिन्न ऋण योजनाओं और रोजगार अवसरों का लाभ उठा सकेंगे।

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवारों को अपनी पासबुक की फोटोकॉपी, आधार कार्ड, राशन कार्ड या जॉब कार्ड की प्रतिलिपि और चार पासपोर्ट साइज फोटो के साथ सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच आरसेटी कार्यालय पहुंचकर आवेदन करना होगा।

देहरादून: डोईवाला में छंटनी पर श्रमिक हुए लामबंद. तहसील पहुंचे मजदूरों ने की ये मांग

कार्यक्रम से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि यह प्रशिक्षण जिले के युवाओं को तकनीकी कौशल देने के साथ-साथ उन्हें स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगा।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 20 January 2026, 6:40 AM IST

Advertisement
Advertisement