Deoria News: पोखरे में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत, परिवार में मचा कोहराम

देवरिया के बरहज में दो मासूम बच्चों की पोखरे में डूबने से दुखद मौत हुई। यह घटना रविवार सुबह हुई, जब दोनों बच्चे बिना बताए नहाने गए थे और पानी के तेज बहाव के कारण डूब गए। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 21 September 2025, 3:38 PM IST
google-preferred

Deoria: देवरिया जिले के बरहज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत संतराव के हटवा टोला में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां दो मासूम बच्चों की पोखरे में डूबने से मौत हो गई। घटना रविवार सुबह करीब नौ बजे हुई, जब दोनों बच्चे बिना बताए घर से बाहर खेलते हुए पोखरे में नहाने चले गए। पानी का स्तर ज्यादा होने के कारण दोनों बच्चों का पैर फिसल गया और वे डूबने लगे।

पोखरे में डूबकर बच्चों की जान गई

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, भीम यादव (9) और किशू यादव (8) दोनों ही गांव के निवासी थे। किशू यादव अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था, जबकि भीम यादव चार भाइयों में तीसरा था। रविवार को विद्यालय बंद होने के कारण बच्चे घर से बाहर खेलने के लिए निकल पड़े थे। पोखरे के पास खेलने के बाद, दोनों बच्चों ने नहाने का मन बनाया, लेकिन तेज पानी के चलते वे डूबने लगे।

जब प्रभारी मंत्री के सामने एक विधायक ने इस विभाग के अधिशासी अभियंता की खोल दी पोल, जानिए पूरा मामला

बचाव में नाकाम रहे साथी बच्चे

जब दोनों बच्चे डूबने लगे, तो उनके साथ खेल रहे अन्य बच्चों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे नाकाम रहे। इससे पहले कि किसी बड़े व्यक्ति को इसकी सूचना मिलती, दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। किशू की मां प्रभावती देवी और भीम की मां कुमारी देवी का बहुत बुरा हाल है।

परिजनों की लापरवाही पर उठे सवाल

स्थानीय लोग इस घटना को लेकर परिजनों पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि अगर परिजन बच्चों को सावधानी से रखते और उनका ध्यान रखते, तो यह घटना टल सकती थी। बच्चों की मौत ने पूरे गांव को झकझोर दिया है और लोग इस घटना से खासे दुखी हैं।

रामनगर में लव जिहाद का विरोध प्रदर्शन; हिंदू संगठनों ने फूंका पुतला, 23 सितंबर को बड़े प्रदर्शन की तैयारी

घटना से गुस्से में लोग

क्षेत्रीय लोग इस घटना के बाद में गुस्से में हैं और कह रहे हैं कि बच्चों की सुरक्षा के लिए हमेशा सतर्क रहने की आवश्यकता है। बच्चों के माता-पिता का कहना है कि वे अपनी ओर से हमेशा उन्हें देखभाल देने का प्रयास करते थे, लेकिन एक छोटे से पल में यह अनहोनी हो गई।

Location :