

महराजगंज में दौरे पर आए प्रभारी मंत्री दयाशंकर उर्फ दयालु मिश्र के सामने जिले के एक विधायक ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता की शिकायत कर दी। शिकायत इतनी गंभीर थी कि मंत्री ने तुरंत जांच के आदेश जारी कर दिए। इस कार्रवाई के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। जानिए पूरी खबर
विधायक ने प्रभारी मंत्री के सामने खोली PWD की पोल
महराजगंज: जिले में दौरे पर आए आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और प्रभारी मंत्री दयाशंकर उर्फ दयालु मिश्र धनेवा स्थित लोक निर्माण विभाग (PWD) के गेस्ट हाउस पहुंचे। यहां मंत्री ने पत्रकारों के साथ केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना GST पर चर्चा की।
PWD के अधिशासी अभियंता की कार्यप्रणाली पर सवाल
चर्चा का दौर चल ही रहा था कि जिले के एक विधायक ने सीधे प्रभारी मंत्री के सामने PWD के अधिशासी अभियंता की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा दिए। विधायक ने विभाग में चल रही अनियमितताओं, लापरवाहियों और अभियंता की मनमानी का जिक्र करते हुए गंभीर आरोप लगाए।
आसमान में मंडरा रहा खतरा! UP में चोरी की नई चाल से लोगों में हड़कंप
प्रभारी मंत्री के इस सख्त तेवर से विभाग में हड़कंप
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शिकायत इतनी गंभीर थी कि यदि अधिशासी अभियंता मौके पर मौजूद होते तो उन्हें शर्म से पानी–पानी होना पड़ता। विधायक के आरोपों को प्रभारी मंत्री ने हल्के में नहीं लिया। उन्होंने तत्काल मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच के आदेश जारी कर दिए। प्रभारी मंत्री के इस सख्त तेवर से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। जिले में यह चर्चा का विषय बना है कि आखिर जांच में कौन–कौन से मामले उजागर होंगे और आगे किस स्तर की कार्रवाई होगी।
परियोजनाओं में गड़बड़ी और नियमों की अनदेखी
सूत्रों के मुताबिक, विधायक ने अधिशासी अभियंता पर विकास कार्यों में लापरवाही और गुणवत्ताहीन कार्य कराने का आरोप लगाया है। कई परियोजनाओं में गड़बड़ी और नियमों की अनदेखी की बातें भी सामने आईं। अब मंत्री द्वारा आदेशित जांच से साफ हो जाएगा कि अधिशासी अभियंता दोषी हैं या नहीं।
राजनीतिक तूफान: तेजस्वी यादव और राजद विधायक पर मुकदमा दर्ज, भाजपा ने बताया लोकतंत्र का अपमान