Nainital News: बेतालघाट में गधेरे में बहकर वन दरोगा की मौत, शव बरामद

उत्तराखंड के नैनीताल में बुधवार रात को भयानक हादसा हो गया। बेतालघाट के डोलकोट गधेरे में बहने से एक वन दरोगा की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची प्रशासन की टीम और एसडीआरएफ ने वन दरोगा का शव बरामद किया है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 4 September 2025, 12:49 PM IST
google-preferred

Nainital: जिले के बेतालघाट इलाके से गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है।  डोलकोट गधेरे के पास एक वन दरोगा पानी के तेज बहाव में बह गया। सूचना पर पहुंची  एसडीआरएफ की टीम ने बुधवार देर रात रेस्क्यू अभियान चलाकर वन दरोगा का शव और मोटरसाइकिल बरामद कर लिया। हादसे की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया है।

मृतक वन दरोगा की पहचान सिमलखा गांव निवासी देवेंद्र सिंह बिष्ट (45) पुत्र दिलीप सिंह के रूप में हुई है। वह बेतालघाट रेंज में बतौर वन दरोगा तैनात थे।

ऐसे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार बुधवार की रात करीब साढ़े आठ बजे वन दरोगा देवेंद्र सिंह बिष्ट अपने साथी के साथ बाइक पर खैरना से घर लौट रहे थे। रास्ते में जब वे डोलकोट गधेरे से गुजर रहे थे तभी अचानक उनकी बाइक फिसल गई और दोनों गदेरे के तेज बहाव में बह गये। उनका साथी तो किसी तरह किनारे लग गया लेकिन देवेंद्र तेज बहाव में बह गए। उनका कुछ अता पता नहीं चला।

यात्रीगण सावधान! नैनीताल नंदादेवी मेला को लेकर हुआ बड़ा बदला; जानिए नई जानकारी

इस बीच देवेंद्र के साथी ने शोर मचाकर गांव वालों को बुलाया लेकिन अंधेरा और पानी की तेज रफ्तार के कारण तत्काल मदद नहीं मिल पाई। सूचना तत्काल पुलिस और एसडीआरएफ को दी गई जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया। घंटों की मशक्कत के बाद पहले मोटरसाइकिल और फिर देवेंद्र का शव बरामद हो सका। पुलिस देवेंद्र को गरमपानी सीएचसी लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

नैनीताल में नंदा सुनंदा महोत्सव पहुंचे आयुक्त दीपक रावत, मां नैना देवी की आरती में हुए शामिल

घटना की खबर फैलते ही पूरे इलाके में मातम छा गया। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख अंकित साह के साथ स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे। देवेंद्र की अचानक मौत से उनके परिवार और पूरे क्षेत्र में गहरा शोक है और लोग इस हादसे को लेकर बेहद व्यथित हैं।

खैरना पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेज दिया है। घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

ग्रामीणों में आक्रोश

ग्रामीणों ने कहा कि डोलकोट के गधेरे में पुल नही होने से बरसात में गधेरे के उफान पर आने से ग्रामीणों को सड़क पार करने के लिए पानी कम होनें का लंबा इंतजार करना पड़ता हैं। कई बार गधेरे पार करने की कोशिश में कई वाहन सवार बह जाते हैं।

Location :