नैनीताल पंचायत चुनाव हिंसा पर बड़ी कार्रवाई, सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी घिरे जांच में
नैनीताल पंचायत चुनाव हिंसा और गोलीकांड मामले में पुलिस विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी कार्रवाई की जद में आए, तीन निलंबित किए गए और अब तक दस आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। जांच जारी है। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर साफ कहा कि इन घटनाओं से विभाग की छवि धूमिल हुई है और जिम्मेदारों को बख्शा नहीं जाएगा।