

नैनीताल जिले के बेतालघाट में पंचायत चुनाव के दौरान हुई फायरिंग के बाद प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है।
बेतालघाट फायरिंग में बड़ा एक्शन
नैनीताल: जनपद के बेतालघाट में ब्लाक प्रमुख चुनाव के दौरान हुई फायरिंग ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया, जिससे इलाके में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने सख्त एक्शन लेते हुए बेतालघाट थानाध्यक्ष अनीश अहमद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए औरप भवाली के पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश शासन को भेजी गई।
गौैरतलब है कि 14 अगस्त को चुनाव के दौरान विवाद और तनाव के बीच फायरिंग हुई जिसमें एक ग्रामीण के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। घायल ग्रामीण को बेतालघाट CHC ले जाया गया। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई।
घटना ने चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर दिए। घटना के बाद विपक्षी दलों ने प्रशासन पर लापरवाही और पक्षपात के आरोप लगाए थे।
निर्वाचन आयोग की इस कार्रवाई से साफ है कि चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी या हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कदम उठाए जाएंगे। घटना के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से दो वाहन सीज किये गए।
घटना में महेंद्र सिंह बिष्ट उर्फ गोधन सिंह पुत्र श्री मोहन सिंह निवासी छड़ा खैरना, थाना भवाली, जिला नैनीताल गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरना ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर किया गया।
1. दीपक सिंह रावत उर्फ लटवाल पुत्र सुरेंद्र सिंह (28 वर्ष) – निवासी चित्रकूट, कोटद्वार रोड (चोरपानी), रामनगर
2. यश भटनागर उर्फ यशु (19 वर्ष) पुत्र राजीव भटनागर निवासी शिवलालपुर रोनिया, रामनगर
3. वीरेंद्र आर्य उर्फ विक्की (39 वर्ष) पुत्र मोहन राम निवासी लखनपुर, रामनगर
4. रविंद्र कुमार उर्फ रवि (28 वर्ष) पुत्र चंदन प्रकाश, निवासी ढेला पटरानी, रामनगर
5. प्रकाश भट्ट (28 वर्ष) पुत्र गोपाल दत्त निवासी खुरियाखत्ता नं. 08, बिंदुखत्ता
6. पंकज पपोला (29 वर्ष) पुत्र नर सिंह, निवासी खुरियाखत्ता नं. 09, बिंदुखत्ता
थाना बेतालघाट की गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष बेतालघाट अनीश अहमद, हेड कां. विनोद सिंह, हेड कां. नवीन पांडे, कां. दीपक सामंत, कां. दीपक सिंह, एच.जी. कपिल बुधोड़ी शामिल रहे घायल की तहरीर पर थाना बेतालघाट में सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।