Crime: बेतालघाट में हुई फायरिंग के तीन बदमाश लखीमपुर से गए पकड़े, जानें पूरी खबर

हल्द्वानी पुलिस ने बेतालघाट में पंचायत चुनाव के दौरान हुई फायरिंग के तीन फरार आरोपियों को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर से गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपियों को उत्तराखंड ले जा रही है और मामले का जल्द खुलासा करेगी।

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 20 August 2025, 6:32 PM IST
google-preferred

नैनीताल:  उत्तराखंड के  नैनीताल जिले के बेतालघाट में पंचायत चुनाव के दौरान हुई फायरिंग मामले के तीन फरार आरोपियों को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर से दबोच लिया है। पुलिस ने उन्हें उत्तराखंड लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपियों को उस समय पकड़ा जब एक आरोपी मेडिकल स्टोर से दवा खरीद रहा था और बाकी दो उसके पास खड़े थे।

क्या है पूरा मामला

नैनीताल पुलिस की टीम ने अचानक गन प्वाइंट पर कार्रवाई की और तीनों को वाहन में बैठाया। इस दौरान बाजार में भगदड़ मच गई। लेकिन जब लोगों को पता चला कि यह उत्तराखंड पुलिस है तो उन्होंने राहत की सांस ली। गिरफ्तारी के समय बेतालघाट थाना प्रभारी अनीस अहमद और अन्य पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में थे जबकि बाकी वर्दी में इंतजार कर रहे थे। पुलिस अब आरोपियों को लेकर उत्तराखंड आ रही है।

कोतवाली की मदद से उन्हें दबोचा...

जानकारी के मुताबिक 20 अगस्त को सुबह करीब 11 बजे तीन युवक थार गाड़ी से लखीमपुर के भीरा कस्बे के मुख्य बाजार में पहुंचे और एक मेडिकल स्टोर पर दवाइयां लेने लगे। तभी पुलिस ने भीरा कोतवाली की मदद से उन्हें दबोच लिया। यह देखकर बाजार में लोग इधर-उधर भागने लगे।

अफरा-तफरी मच गई और आरोपी फरार...

मामला 14 जुलाई का है जब बेतालघाट में ब्लॉक प्रमुख के लिए मतदान हो रहा था। तभी एक प्रत्याशी समर्थक ने प्रतिद्वंद्वी खेमे पर फायरिंग कर दी। इस दौरान महेंद्र सिंह बिष्ट गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। घटना से मतदान केंद्र में अफरा-तफरी मच गई और आरोपी फरार हो गए।

UP Crime: औरैया में शातिर चोरों का भंडाफोड़, 2 लाख का माल बरामद

आरोपियों को गिरफ्तार

इसके बाद पुलिस ने 16 अगस्त को छह नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से दो वाहन सीज किए गए। जिनमें दीपक सिंह रावत उर्फ लटवाल, यश भटनागर उर्फ यशु, वीरेंद्र आर्य उर्फ विक्की, रविंद्र कुमार उर्फ रवि, प्रकाश भट्ट और पंकज पपोला शामिल थे। इस घटना के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने 17 अगस्त को कार्रवाई के निर्देश दिए और बेतालघाट थानाध्यक्ष अनीस अहमद को सस्पेंड करने की सिफारिश की गई।

आज पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी दवा लेने भीरा आएंगे। इसके आधार पर एसटीएफ और बेतालघाट पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को दबोच लिया। अब पुलिस उन्हें थार गाड़ी समेत उत्तराखंड लेकर आ रही है। नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने कहा कि मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा।

Location :