नैनीताल में भारी बारिश के बीच बड़ा हादसा टला, स्वास्थ्य विभाग की टीम बाल-बाल बची

नैनीताल में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण पहाड़ों पर भूस्खलन की घटनाएं बढ़ रही हैं। मंगलवार सुबह हल्द्वानी से नैनीताल हाईकोर्ट जा रही स्वास्थ्य विभाग की टीम एक बड़े हादसे से बच गई।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 3 September 2025, 10:01 AM IST
google-preferred

Nainital: उत्तराखंड के नैनीताल में लगातार हो रही बारिश के चलते मौसम खराब हो गया है। हालात बेकार हो चुके हैं। जहां इसी कडी में  नैनीताल में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण पहाड़ों पर भूस्खलन की घटनाएं बढ़ रही हैं। मंगलवार सुबह हल्द्वानी से नैनीताल हाईकोर्ट जा रही स्वास्थ्य विभाग की टीम एक बड़े हादसे से बच गई, जब अचानक उनके वाहन पर पहाड़ी से विशाल पत्थर गिर पड़ा। पत्थर की टक्कर से कार का बोनट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और एयरबैग खुल गए।

हादसे में तीन लोग घायल, स्थिति खतरे से बाहर

कार में मौजूद ऋषिकुल आयुर्वेद कॉलेज के चिकित्सक डॉ. नरेश चौधरी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सुभाष कुमार और श्याम कुमार को आंशिक चोटें आईं। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत मदद पहुंचाई और तीनों घायलों को हल्द्वानी बेस अस्पताल पहुंचाया गया। एडीएम शैलेंद्र नेगी ने पुष्टि की कि सभी की हालत खतरे से बाहर है और उनका उपचार जारी है।

घटना उस समय हुई जब स्वास्थ्य विभाग की टीम नैनीताल हाईकोर्ट में एक मामले में जवाब दाखिल करने जा रही थी। तेज बारिश के कारण पहाड़ों की स्थिति अस्थिर थी, जिससे अचानक भारी पत्थर गिर गया।

नैनीताल: लगातार बारिश से झील का जलस्तर बढ़ा, आठ साल का रिकॉर्ड टूटने का खतरा

बारिश से पहाड़ी मार्गों पर बढ़ा खतरा

प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कई स्थानों पर पहाड़ दरकने और मलबा गिरने से यातायात बाधित हुआ है। हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग भी भूस्खलन से प्रभावित रहा। मौसम विभाग ने अगले दिनों भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिससे प्रशासन और अधिक सतर्क हो गया है।

उत्तराखंड में युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने लिया चौंकाने वाला फैसला

यात्रियों को सतर्क रहने की अपील

विशेषज्ञों ने पर्वतीय इलाकों में यात्रा के दौरान अधिक सतर्क रहने की सलाह दी है, क्योंकि तेज बारिश के कारण भूस्खलन और पत्थर गिरने का खतरा बढ़ गया है। प्रशासन ने भी अनावश्यक यात्रा से बचने और केवल आवश्यक कार्यों के लिए ही सुरक्षित तरीके से सफर करने का आग्रह किया है, ताकि जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Location :