नैनीताल में नंदा सुनंदा महोत्सव पहुंचे आयुक्त दीपक रावत, मां नैना देवी की आरती में हुए शामिल

नैनीताल में आयोजित नंदा सुनंदा महोत्सव में कुमाऊं आयुक्त एवं मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत शामिल हुए। उन्होंने नैना देवी मंदिर पहुंचकर सांयकालीन आरती में भाग लिया और मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने नगर के विकास कार्यों और महोत्सव को भव्य बनाने के लिए जन सहयोग की अपील की।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 4 September 2025, 4:10 AM IST
google-preferred

Nainital: नैनीताल में बुधवार की सांय कुमाऊं आयुक्त एवं मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत नैनीताल पहुंचे जहां उन्होंने श्री मां नंदा सुनंदा महोत्सव में हिस्सा लिया। इस दौरान वह नैना देवी मंदिर पहुंचे और सांयकालीन आरती में शामिल होकर मां नैना देवी से आशीर्वाद लिया। उन्होंने पूजा-अर्चना के बाद महोत्सव स्थल का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।

महोत्सव में शामिल होने के बाद आयुक्त ने कहा कि नंदा सुनंदा महोत्सव केवल धार्मिक आयोजन नहीं है बल्कि यह कुमाऊं की सांस्कृतिक धरोहर भी है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन का उल्लेख मानस खंड में भी मिलता है और यही वजह है कि इसकी महत्ता और बढ़ जाती है। दीपक रावत ने कहा कि इस महोत्सव के दौरान नैनीताल नगर का वातावरण अद्भुत और दर्शनीय हो जाता है। यहां देश-विदेश से लोग दर्शन और आस्था के साथ-साथ लोक संस्कृति को देखने आते हैं।

उन्होंने मेले की व्यवस्थाओं पर संतोष जताते हुए कहा कि साल-दर-साल इस आयोजन की भव्यता और बेहतर होती जा रही है। साथ ही उन्होंने नगर विकास के विषयों पर भी बात रखी। उन्होंने कहा कि नैनीताल को और व्यवस्थित बनाने के लिए पार्किंग, ड्रेनेज और कूड़ा निस्तारण जैसे मुद्दों पर लगातार काम किया जा रहा है। जिला प्रशासन इन व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ बनाने के लिए कार्य कर रहा है ताकि श्रद्धालुओं और पर्यटकों को किसी तरह की दिक्कत न हो।

आयुक्त ने इस अवसर पर जनता से भी अपील की कि महोत्सव को भव्य और सफल बनाने के लिए सभी लोग प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक धरोहर को सुरक्षित रखने और नगर को स्वच्छ व व्यवस्थित बनाए रखने में सभी की भागीदारी जरूरी है।

 

Location :