हिंदी
देवरिया के रामपुर कारखाना पुलिस ने सड़क पर चेकिंग के दौरान बड़ी नकदी बरामद की है। डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, पुलिस टीम रामपुर तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान महिंद्रा बोलेरो वाहन (सं0 UP 57 AJ 8732) की जांच की गई।
वाहन से 32 लाख रुपये बरामद
Deoria: देवरिया के रामपुर कारखाना पुलिस ने सड़क पर चेकिंग के दौरान बड़ी नकदी बरामद की है। डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, पुलिस टीम रामपुर तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान महिंद्रा बोलेरो वाहन (सं0 UP 57 AJ 8732) की जांच की गई। वाहन चला रहे दीपक वर्मा, पुत्र हरिलाल वर्मा, निवासी ग्राम नरहवा, थाना पटेहरवा, जनपद कुशीनगर के कब्जे से गाड़ी में रखा नकद 32,78,500/- रुपये (बत्तीस लाख अठहत्तर हजार पाँच सौ रुपये) बरामद हुआ।
पुलिस ने बताया कि बरामद नकदी के संबंध में कोई कागजात या प्रमाण नहीं मिले। इसलिए स्थानीय पुलिस ने इस संबंध में आयकर विभाग को जानकारी दी। आयकर विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर बरामद राशि के कागजात तैयार किए और नकदी को थाना रामपुर कारखाना के मालगृह में सुरक्षित दाखिल कराया। आयकर विभाग इस धनराशि की अग्रिम आवश्यक जांच और कार्यवाही कर रहा है।
Deoria Smuggling: देवरिया टू बिहार तस्करी, बाइक चालक से 180 लीटर शराब बरामद
इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम में थानाध्यक्ष श्री अभिषेक कुमार राय, उ0नि0 श्री अभिषेक कुमार यादव, का0 पंकज यादव और का0 विश्वजीत चौधरी, सभी थाना रामपुर कारखाना, जिला देवरिया के अधिकारी और कर्मी शामिल थे।
पुलिस ने बताया कि चेकिंग के दौरान सतर्कता और नियमित निगरानी की वजह से इतनी बड़ी रकम बरामद की जा सकी। बरामद राशि के कोई कानूनी दस्तावेज न होने के कारण यह कार्रवाई समय पर की गई।
Deoria Crime: देवरिया में लुटेरे गिरफ्तार, लूट की बाइक और नगद बरामद
आयकर विभाग द्वारा बरामद नकदी की पुष्टि और कागजात तैयार करने के बाद इसे थाना के मालगृह में सुरक्षित रखा गया। विभाग आगे भी धनराशि की जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई करेगा। रामपुर कारखाना पुलिस की सतर्कता और टीम वर्क के चलते बड़ी नकदी बरामद की गई और यह सुनिश्चित किया गया कि धनराशि कानूनी प्रक्रिया के तहत सुरक्षित रहे। मामले की आगे की जांच और कार्यवाही आयकर विभाग द्वारा की जा रही है।