हिंदी
कांतारा चैप्टर 1 के एक सीन पर टिप्पणी को लेकर विवाद बढ़ने के बाद अभिनेता रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य सिर्फ ऋषभ शेट्टी की परफॉर्मेंस की तारीफ करना था, न कि किसी देवी-देवता का अपमान करना।
रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर मांगी माफी
Mumbai: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह एक बार फिर विवादों के केंद्र में आ गए हैं। गोवा में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) की क्लोज़िंग सेरेमनी के दौरान उन्होंने अभिनेता और निर्देशक ऋषभ शेट्टी की फिल्म "कांतारा चैप्टर 1" के एक सीन की प्रशंसा करते हुए चामुंडा देवी को ‘फीमेल घोस्ट’ यानी 'महिला भूत' कह दिया। सोशल मीडिया पर उनका यह बयान आग की तरह फैल गया और धार्मिक भावनाएं आहत होने की शिकायतें आने लगीं।
विवाद बढ़ता देख रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम स्टेटस पर सफाई देते हुए माफी मांग ली। उन्होंने लिखा कि “मेरा इरादा ऋषभ शेट्टी की जबरदस्त परफॉर्मेंस को हाइलाइट करने का था। जिस सीन का मैंने ज़िक्र किया, उसे निभाने में कितनी मेहनत और समय लगता है, यह हर कलाकार जानता है। अगर मेरे शब्दों से किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं दिल से माफी मांगता हूं। मैंने हमेशा अपने देश की हर संस्कृति, परंपरा और विश्वास का सम्मान किया है।”
IFFI के मंच पर रणवीर सिंह ने कांतारा चैप्टर 1 के एक लोकप्रिय सीन की नकल करते हुए कहा कि ऋषभ शेट्टी पर उस समय “फीमेल घोस्ट” का असर था। जबकि फिल्म के उस दृश्य में पात्र पर चामुंडा देवी अवतरित होती हैं, जो कोटिटुलु समुदाय द्वारा पूजनीय मानी जाती हैं। लोगों ने इसे देवी का अपमान माना और रणवीर की आलोचना शुरू हो गई।
रणवीर सिंह ने मांगी माफी
सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने रणवीर पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाया। इसके साथ ही कई लोगों ने यह भी कहा कि इस तरह का मज़ाक मंच पर करना उचित नहीं था। हिंदू जनजागृति समिति (HJS) ने रणवीर सिंह के खिलाफ आधिकारिक शिकायत दर्ज की। संगठन का आरोप है कि रणवीर ने चामुंदी दैव का अपमान किया और इस पवित्र रूप को ‘महिला भूत’ कहकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई। समिति ने सार्वजनिक माफी की मांग की थी, जिसके बाद अभिनेता ने यह कदम उठाया।
IFFI के मंच पर रणवीर द्वारा की गई मिमिक्री का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। कई लोगों का कहना है कि उन्होंने जिस तरह एक्टिंग कर सीन को प्रस्तुत किया, वह अनुचित और असंवेदनशील था। वीडियो वायरल होने के बाद ट्विटर और इंस्टाग्राम पर #RespectDeities जैसे हैशटैग भी ट्रेंड करने लगे।
स्मृति से शादी टूटने की अफवाहों के बीच पहली बार दिखे पलाश, दुखी और मायूस नजर आया चेहरा
विवाद के बीच रणवीर सिंह अपनी आगामी फिल्म “धुरंधर” की रिलीज़ की तैयारी कर रहे हैं। फिल्म को लेकर दर्शकों और समीक्षकों दोनों में उत्सुकता बनी हुई है। रणवीर की माफी के बाद सोशल मीडिया पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। जहां कुछ लोगों ने इसे परिपक्व कदम बताया, वहीं कुछ यूजर्स अभी भी उनका विरोध कर रहे हैं।