पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से लूट की गई मोटर साइकिल हीरो सुपर स्प्लेंडर (UP52AK0884) और 1990 रुपये नगद बरामद किए। इस गिरफ्तारी में रुद्रपुर कोतवाली की टीम के सदस्य उ0नि0 दिनेश राम, उ0नि0 विरेन्द्र कुमार, का0 संजय कुमार, का0 सुमित राजभर, का0 वैभव प्रताप सिंह और का0 सूरज यादव ने सक्रिय भूमिका निभाई।
Crime in UP: देवरिया में लूट का बड़ा खुलासा, लुटेरों ने पुलिस के सामने खोले राज