Deoria Crime: देवरिया में लुटेरे गिरफ्तार, लूट की बाइक और नगद बरामद

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से लूट की घटना का मामला सामने आया है। जिसमे देवरिया के रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने एक लूट की घटना का सफलतापूर्वक अनावरण करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने लूट की गई मोटरसाइकिल और नगद राशि भी बरामद की है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 3 December 2025, 8:19 PM IST
google-preferred

Deoria: देवरिया के रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने एक लूट की घटना का सफलतापूर्वक अनावरण करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने लूट की गई मोटरसाइकिल और नगद राशि भी बरामद की है।

रुद्रपुर पुलिस द्वारा दर्ज मामले (थाना पंजीकृत मु0अ0सं0 438/2025, धारा 309(6) बीएनएस) में गिरफ्तार अभियुक्तों में रोहित यादव, पुत्र राम अशीष यादव, निवासी जंगल आराजी अमौनी, थाना रुद्रपुर, जनपद देवरिया; विशाल यादव, पुत्र गोपाल यादव, निवासी जंगल आराजी अमौनी, थाना रुद्रपुर, जनपद देवरिया; और शिवम यादव, पुत्र शेषनाथ यादव, निवासी अमौनी खास, थाना रुद्रपुर, जनपद देवरिया शामिल हैं।

गिरफ्तारी 03 दिसंबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर रुद्रपुर डाला मार्ग पर लखनाघाट मोड़ के पास की गई। अभियुक्तों के पास से लूट की हुई हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (नंबर UP52AK0884) और 1990 रुपये नगद बरामद किए गए। बरामदगी के आधार पर मामले में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई।

देवरिया में पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल: दो उपनिरीक्षकों को मिली थानों की कमान, जानें किसे मिला पदभार

लूट की घटना का विवरण

मामला 02 दिसंबर 2025 की है। वादी विनय कुमार गुप्ता, निवासी सरहसबह नौका, थाना रुद्रपुर ने पुलिस को तहरीर दी कि उनके यहां काम करने वाले उमेश कुशवाहा अपनी पत्नी के साथ रामलक्षन के घर जा रहे थे। रास्ते में अमौनी मोड़ पर कुछ मनबढ़ किस्म के लड़कों ने उन पर हमला किया और उनके पैसे तथा बाइक छीनकर फरार हो गए। इस पर थाना रुद्रपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की थी।

पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से लूट की गई मोटर साइकिल हीरो सुपर स्प्लेंडर (UP52AK0884) और 1990 रुपये नगद बरामद किए। इस गिरफ्तारी में रुद्रपुर कोतवाली की टीम के सदस्य उ0नि0 दिनेश राम, उ0नि0 विरेन्द्र कुमार, का0 संजय कुमार, का0 सुमित राजभर, का0 वैभव प्रताप सिंह और का0 सूरज यादव ने सक्रिय भूमिका निभाई।

Crime in UP: देवरिया में लूट का बड़ा खुलासा, लुटेरों ने पुलिस के सामने खोले राज

न्यायालय ने भेजा जेल

गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया। पुलिस की सतर्कता और मुखबिर की सूचना के कारण लूट का यह मामला उजागर किया गया और लुटेरे कानून की पकड़ में आ गए।

 

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 3 December 2025, 8:19 PM IST