Video | Mainpuri News | कोटा डीलर चुनाव के लिए अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र पर आवेदन, देखें ग्रामीण क्यों पहुंचे DM ऑफिस

मैनपुरी के कुरावली तहसील स्थित गांव अठपुरा के ग्रामीण एकत्रित होकर आज जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ग्रामीणों ने जिला अधिकारी मैनपुरी के नाम एक शिकायती पत्र दिया है। एक शिकायती पत्र दिया है जिसमें बताया है कि अवनीश पाल पुत्र श्री कृष्ण मुरारी लाल जाति गडरिया पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आते हैं।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 3 December 2025, 8:28 PM IST
google-preferred

Mainpuri: जनपद मैनपुरी के कुरावली तहसील स्थित गांव अठपुरा के ग्रामीण एकत्रित होकर आज जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ग्रामीणों ने जिला अधिकारी मैनपुरी के नाम एक शिकायती पत्र दिया है। गांव में होने वाले कोटा डीलर के चुनाव में गलत तरीके से अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र बनाकर चुनाव में हिस्सा लेने वाले एक व्यक्ति की शिकायत की है।

संयुक्त रूप से ग्रामीणों ने जिला अधिकारी मैनपुरी अंजनी कुमार सिंह को एक शिकायती पत्र दिया है जिसमें बताया है कि अवनीश पाल पुत्र श्री कृष्ण मुरारी लाल जाति गडरिया पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आते हैं। लेकिन अवनीश पाल ने तहसील में धोखाधड़ी करवा कर अनुसूचित जाति धनगर का एक फर्जी जांच प्रमाण पत्र बनवा लिया है। जिसका प्रयोग शासकीय योजनाओं आरक्षण नौकरी आदि लाभ लेने के लिए किया जा रहा है यह कार्य नियमों के विपरीत और अवैध है जिस पात्र व्यक्तियों के अधिकारों का हनन हो रहा हैं।

Mainpuri News: अगर नहीं हुई कार्रवाई, तो हम करेंगे बड़ा आंदोलन, किसान यूनियन की चेतावनी

सूत्र एवं स्थानीय जानकारी के अनुसार इस प्रकार के प्रमाण पत्र बनाने और बनवाने वालों में कुछ दलाल एजेंट और पंचायत स्तर के कुछ प्रभावशाली लोग सम्मिलित हैं। ग्रामीणों ने यह भी जानकारी दी है कि ग्राम आठपूरा में आरोपी अवनीश पाल का चचेरा भाई पिछड़ा वर्ग के आरक्षण से गांव का वर्तमान प्रधान हैं।

Mainpuri Murder: किशोर की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर की निर्मम हत्या; जांच में जुटी पुलिस

जिलाधिकारी मैनपुरी अंजनी कुमार सिंह ने मामले को का गंभीरता से लेते हुए जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की निर्देश दिए हैं और ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि अगर आरोपी अवनीश पाल का प्रमाण पत्र गलत पाया जाता है तो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 3 December 2025, 8:28 PM IST