धर्मेंद्र के आखिरी दिनों पर हेमा मालिनी का दर्द, कहा- हम खुद उन्हें देख नहीं पा रहे थे, बताया असली कारण

धर्मेंद्र के निधन को लेकर यूएई फिल्ममेकर हमद अल रियामी ने एक भावुक पोस्ट साझा किया। हेमा मालिनी ने उनसे बातचीत में धर्मेंद्र के अंतिम दिनों की दर्दनाक स्थिति, उनकी कविताओं और अंतिम संस्कार को लेकर परिवार के फैसले पर खुलकर बातें की।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 2 December 2025, 6:09 AM IST
google-preferred

Mumbai: 24 नवंबर को बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार परिवार ने सादगी से किया, लेकिन फैंस को उनका आखिरी दर्शन न मिल पाने पर नाराजगी जाहिर की गई। इसी बीच, यूएई के फिल्ममेकर हमद अल रियामी ने एक लंबा इंस्टाग्राम पोस्ट लिखकर धर्मेंद्र के अंतिम दिनों और उनका अंतिम संस्कार किस तरह हुआ- इस पर दर्द भरी बातें साझा की हैं।

हमद ने अपने पोस्ट में बताया कि उन्होंने 30 सितंबर को आखिरी बार धर्मेंद्र से उनके जुहू स्थित बंगले पर मुलाकात की थी। अभिनेता के निधन के तीन दिन बाद वे शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए उनकी पत्नी और दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी से मिलने पहुंचे। इस दौरान हेमा ने अपने पति के अंतिम दिनों की बेहद मार्मिक दास्तान उन्हें सुनाई।

बरेली में दिनदहाड़े सर्राफा व्यापारी से 8 लाख की लूट, बदमाशों की हवाई फायरिंग से दहशत

हमद लिखते हैं, “यह मेरी और हेमा जी की पहली आमने-सामने बातचीत थी। जैसे ही मैं उनके सामने बैठा, मैं देख सकता था कि वह अपने दर्द को छुपाने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन उनसे छलक रहे आंसू बता रहे थे कि वो अंदर से कितनी टूट चुकी हैं।”

हेमा ने हमद से कांपती आवाज में कहा, “काश मैं उनके साथ फार्महाउस पर होती… जहां दो महीने पहले मिली थी। काश मैं उन्हें वहां देख पाती।”

हेमा ने बताया कि धर्मेंद्र कविताएं बेहद खूबसूरती से लिखते थे। उन्होंने कहा, “मैं उनसे कहती थी कि अपनी रचनाएं प्रकाशित करवा दो, लेकिन वो हमेशा कहते ‘अभी नहीं… कुछ कविताएं और पूरी करने दो।’ लेकिन वक्त ने उन्हें मौका नहीं दिया।”

गोरखपुर में सुरक्षा इंतज़ाम फेल: गेहूं की बोरियों से भरा रैक ढहा, तीन बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

हेमा की बातें सुनकर हमद भावुक हो उठे। उन्होंने लिखा कि हेमा ने हल्की सी तिक्तता के साथ कहा, “अब अजनबी आएंगे, वे किताबें लिखेंगे, सच-झूठ कुछ भी… लेकिन उनके असली शब्द, उनकी कविताएं शायद दुनिया कभी न देख पाए।”

धर्मेंद्र की अंतिम यात्रा पर बात करते हुए हेमा ने गहरा अफसोस जताया। उन्होंने कहा, “फैंस उन्हें आखिरी बार नहीं देख पाए, इसका दुख है। लेकिन धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि कोई उन्हें कमजोर या बीमार हालत में देखे। वह अपना दर्द हमेशा छुपा लेते थे—even from people closest to him. इंसान के जाने के बाद परिवार को ही फैसला करना होता है।”

हेमा ने बताया कि धर्मेंद्र के जीवन के अंतिम दिन बेहद क्रूर और दर्दनाक थे। उन्होंने कहा,  “हम खुद उन्हें उस हालत में देखकर टूट जाते थे… हमद, तुम भी उन्हें वैसा नहीं देख पाते।” हमद लिखते हैं कि हेमा के ये शब्द तीर की तरह चुभे, लेकिन सच थे। उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र के प्रति उनका प्यार और सम्मान हमेशा अटूट रहेगा।

जब वह जाने लगे तो उन्होंने झिझकते हुए पूछा कि क्या वे हेमा के साथ एक तस्वीर ले सकते हैं, क्योंकि उनके पास उनसे जुड़ी कोई फोटो नहीं थी। हेमा ने बड़ी विनम्रता से सहमति दी ठीक वैसे ही जैसे धर्मेंद्र हमेशा अपने फैंस के अनुरोधों को मुस्कुराकर स्वीकार करते थे। हमद का यह पोस्ट धर्मेंद्र के अंतिम दिनों की वह तस्वीर दिखाता है, जिसे परिवार अब तक सामने लाने से बच रहा था एक ऐसे सुपरस्टार की छवि, जो अपनी कमजोरी किसी को दिखाना नहीं चाहता था और चुपचाप दुनिया छोड़ गया।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 2 December 2025, 6:09 AM IST