हिंदी
बरेली के शेरगढ़ में दिनदहाड़े आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी से 27 हजार नकद और करीब 8 लाख के जेवरात लूट लिए। व्यापारी और बचाने आए ग्रामीण की पिटाई कर बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। पुलिस पर देरी से पहुंचने का आरोप।
Symbolic Photo
Bareilly: इलाके में दहशत फैलाने वाली एक बड़ी वारदात सोमवार दोपहर उस समय घटित हुई, जब आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े एक सर्राफा व्यापारी पर हमला कर लाखों के जेवरात और नकदी लूट ली। घटना शाही-शेरगढ़ मुख्य मार्ग पर कुडका भट्टा के पास हुई, जहां बदमाशों ने व्यापारी को बाइक से धक्का देकर गिराया, फिर तमंचों की बटों से पीटा और बैग लूटकर दो बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। लूट के दौरान बचाने पहुंचे एक ग्रामीण को भी बदमाशों ने बेरहमी से पीटा और हवाई फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी।
दुकान बंदकर घर लौट रहा था व्यापारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा शाही के मोहल्ला ठाकुरद्वारा निवासी सुभाष रस्तोगी की थाना शेरगढ़ क्षेत्र के गांव नगरिया सोबरनी स्थित चौधरी मार्केट में सर्राफा की दुकान है। रोजाना की तरह सोमवार को भी वह लगभग 4:30 बजे दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे। कुडका भट्टा के पास पहुंचते ही पीछे से आई दो मोटरसाइकिलों पर सवार 5-6 नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें जोरदार धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया।
Banda: 130 जानवरों की देखभाल में लापरवाही, टीनशेड में कीचड़ और गंदगी देख भड़के सीडीओ
तमंचों की बटों से पिटाई कर लूट ले गए बैग
व्यापारी के गिरते ही बदमाशों ने उन पर हमला बोल दिया। तमंचे की बटों से उनकी बेरहमी से पिटाई की गई ताकि वह विरोध न कर सकें। इसके बाद उन्होंने व्यापारी के बैग को छीन लिया। व्यापारी सुभाष रस्तोगी के अनुसार बैग में 27,000 रुपये की नगदी, तथा करीब 8 लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के आभूषण रखे थे। बदमाशों ने बैग लूटने के बाद उन्हें सड़क पर छोड़ दिया।
बचाने आए ग्रामीण को भी पीटा
लूट की आवाज और शोर सुनकर नजदीकी गांव कुडका निवासी शेर सिंह मदद के लिए दौड़े, लेकिन बदमाशों ने उन पर भी हमला किया और डंडों व तमंचों की बटों से पीटकर घायल कर दिया। वारदात के दौरान बदमाशों ने दो राउंड हवाई फायरिंग की, ताकि कोई पीछा न कर सके। बदमाशों के भागते समय घटनास्थल पर एक जिंदा कारतूस भी मिला।
दहशत में आया पूरा क्षेत्र
वारदात उस समय हुई जबकि नगरिया सोबरनी का साप्ताहिक बाजार चल रहा था और सड़क पर काफी भीड़-भाड़ थी। इसके बावजूद बदमाश बेखौफ होकर अपना काम कर फरार हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई है और व्यापारी समुदाय में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि जब मुख्य मार्ग पर इतनी बड़ी भीड़ में दिनदहाड़े लूट हो सकती है, तो सुरक्षा का कोई मतलब नहीं रह जाता।
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
व्यापारी और ग्रामीणों का आरोप है कि घटना की सूचना के तुरंत बाद शाही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन घटनास्थल शेरगढ़ थाना क्षेत्र में होने के बावजूद शेरगढ़ पुलिस करीब डेढ़ घंटे बाद पहुंची। इस देरी को लेकर सर्राफा व्यापारी और उनके परिजन काफी नाराज दिखे। उनका कहना है, “यदि पुलिस समय पर पहुंचती तो शायद बदमाशों को पकड़ा जा सकता था।”
पुलिस जांच में जुटी
वारदात की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और बाइक के पास मिला जिंदा कारतूस कब्जे में लिया। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि बदमाशों की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी। फोर्स तैनात कर इलाके में नाकेबंदी भी की गई है।
स्थानीय व्यापारियों में रोष
वारदात के बाद स्थानीय व्यापारियों और सर्राफा संगठनों ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। सभी का कहना है कि बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब मुख्य मार्ग भी सुरक्षित नहीं रह गया है।