Nainital: रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में ट्रैफिक डायवर्जन प्लान, हल्द्वानी और बनभूलपुरा में आवाजाही बंद

रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले की सुनवाई के दौरान नैनीताल और हल्द्वानी में विशेष ट्रैफिक योजना लागू की गई है। बनभूलपुरा, रेलवे स्टेशन और मुख्य मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक, भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक रूट निर्धारित किए गए हैं।

Nainital: रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले की सुनवाई सर्वोच्च न्यायालय में तय होने के कारण नैनीताल जिले में सुबह से ही कड़ी सुरक्षा और विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू कर दी गई है। जिला प्रशासन और पुलिस ने मंगलवार 2 दिसंबर 2025 को सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक पूरे क्षेत्र को नियंत्रित यातायात योजना के तहत रखा है। इस दौरान भारी मालवाहक वाहनों की जिले में एंट्री पर पूरी तरह रोक रहेगी और सभी बड़े वाहन जिले की सीमाओं पर ही रोक दिए जाएंगे।

सुनवाई के दिन हालात नियंत्रण में रहें इसलिए प्रशासन ने देहरादून रोड, हल्द्वानी शहर, काठगोदाम, बनभूलपुरा और पर्वतीय मार्गों से आने-जाने वाले सभी रूटों पर अलग-अलग डायवर्जन तय किए हैं। पंतनगर, रुद्रपुर, किच्छा, सितारगंज, खटीमा, चोरगलिया, बाजपुर, काशीपुर और रामनगर की ओर से जिले में प्रवेश करने वाले वाहनों को वैकल्पिक रूटों से भेजा जाएगा। किसी भी दिशा से आने वाला भारी वाहन आज नैनीताल जिले की सीमा में प्रवेश नहीं कर सकेगा। पर्वतीय जिलों से मैदानी क्षेत्रों की ओर जाने वाली गाड़ियां भी चंपावत और टनकपुर मार्ग से डायवर्ट कर दी गई हैं।

हल्द्वानी शहर में भी सुबह से सख्त ट्रैफिक प्लान लागू है। शहर की मुख्य सड़कों रामपुर रोड, बरेली रोड, कालाढूंगी रोड, काठगोदाम रोड और गौलापार क्षेत्र में आने-जाने वाली सभी गाड़ियों को अलग-अलग दिशा में मोड़ा जा रहा है। नैनीताल, भीमताल, भवाली और कैंचीधाम की ओर जाने वाले वाहनों को तीनपानी फ्लाईओवर और गौलापार रूट से भेजा जा रहा है। वहीं शहर से पर्वतीय क्षेत्रों की ओर लौटने वाली गाड़ियों को रूसी बाईपास और कालाढूंगी मार्ग से आगे बढ़ाया जा रहा है।

काठगोदाम की तरफ से हल्द्वानी में प्रवेश करने वाली गाड़ियों के लिए भी आज खास प्लान लागू है। कॉल्टेक्स, हाइडिल तिराहा और सरस्वती रेस्टोरेंट मार्ग से आने वाले वाहनों को पंचक्की और मुखानी की ओर डायवर्ट किया जा रहा है ताकि शहर के अंदर भीड़ न बढ़े।

सबसे संवेदनशील क्षेत्र बनभूलपुरा में आवाजाही पर कड़ी पाबंदी है। गौलापुल, ताज चौराहा, रेलवे स्टेशन तिराहा, मंगलपड़ाव, घास मंडी, प्रेम टॉकीज और मंडी गेट के आसपास आने-जाने वाले वाहनों पर पूर्ण रोक लगाई गई है। इन इलाकों में आज कोई भी वाहन प्रवेश नहीं कर सकेगा। यहां के सभी रूटों को बंद कर ट्रैफिक को तीनपानी फ्लाईओवर की ओर मोड़ा जा रहा है, ताकि किसी भी प्रकार की भीड़ या अव्यवस्था पैदा न हो।

प्रशासन का कहना है कि यह व्यवस्था सिर्फ आज के लिए है और सर्वोच्च न्यायालय की सुनवाई के मद्देनज़र लागू की गई है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक यात्रा से बचें और निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें, ताकि हालात शांतिपूर्ण और सुचारू बने रहें।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 2 December 2025, 12:07 AM IST